PIB Fact Check: क्या आपके पास भी 'छात्रों को मुफ्त लैपटॉप' मिलने वाला मैसेज आया, यहां जानें इस दावे का मतलब
PIB Fact check:एक दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नेशनल लैपटॉप स्कीम 2022 के तहत 11वीं के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप दिए जा रहे हैं. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज या मेल आया है तो पहले इस वायरल मैसेज की सच्चाई जान लेनी चाहिए.
PIB Fact check: आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है. इतनी खबरें या लेटेस्ट अपडेट हमें मीडिया के माध्यम से नहीं मिलते, जितने जल्दी सोशल मीडिया के माध्यम से मिल जाते हैं. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर आपको एक मैसेज मिला होगा, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नेशनल लैपटॉप स्कीम 2022 के तहत 11वीं के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप दिए जा रहे हैं. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज या मेल आया है तो पहले इस वायरल मैसेज की सच्चाई जान लेनी चाहिए. किसी लिंक पर क्लिक करने से पहले या किसी शख्स को ओटीपी या पासवर्ड शेयर करने से पहले इस तरह के मैसेज की सच्चाई जान लें. इस तरह के सरकारी दावों की क्रॉसचेक करने के लिए सरकार ने पीआईबी फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल की शुरुआत की थी. पीआईबी फैक्ट चेक का काम सरकारी सुविधाओं, सरकारी योजनाओं को लेकर फैलाए जा रहे झूठे और गलत दावों को खारिज करना है और लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचानी है.
क्या है वायरल मैसेज
पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक, इस दावे में जानकारी दी गई है कि http://pmssgovt.online वेबसाइट ये दावा कर रही है कि 11वीं छात्रों को सरकारी की ओर से मुफ्त में लैपटॉप दिए जा रहे हैं. दावे में कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नेशनल लैपटॉप स्कीम 2022 के तहत ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को मुफ्त में लैपटॉप बांटे जा रहे हैं.
हालांकि इस पर पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए बताया कि ये दावा पूरी तरह से गलत है. इस तरह की कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है जो 11वीं छात्रों को फ्री में लैपटॉप दे रही है. पीआईबी फैक्ट
चेक की माने तो सरकारी की ओर से ऐसी कोई भी स्कीम नहीं चलाई जा रही है.
क्या है PIB फैक्ट चेक?
बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.