आधार कार्ड होल्डर को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए? पहले पढ़ लीजिए ये खबर, सरकार ने बताया पूरा मामला
वायरल वीडियो में कुछ ऐसा दावा किया जा है कि सरकार सारे आधार कार्ड धारकों को हर महीने 3000 रुपए दे रही है. क्या आपने भी कही ये वायरल वीडियो देखा है?
आज कल सोशल मीडिया (Social Media) का चलन काफी ज्यादा है. ऐसे में हमे कई तरह की फेक न्यूज (Fake news) भी नजर आती है. हर दिन कई मैसेज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) होते रहते हैं. कई फेक न्यूज में तो सरकार का नाम लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं. ऐसी खबरों पर लगाम लगाने के लिए PIB ने फैक्ट चेक की शुरुआत की है. इससे हर खबर की जांच पड़ताल करके सच जनता को बताया जाता है. ये जांच ट्वीट के जरिए जनता तक पहुंचती है.
क्या है फेक खबर?
इसी तरह की एक खबर आज कल सोशल मीडिया पर वीडियो के रूप में वायरल हो रही है. उस वीडियो में कुछ ऐसा दावा किया जा है कि सरकार सारे आधार कार्ड धारकों को हर महीने 3000 रुपए दे रही है. क्या आपने भी कही ये वायरल वीडियो देखा है? अगर हा तो आइये हम आपको बताते है इस वीडियो की सच्चाई. सरकार ने पीआईबी फैक्ट चेक के जरिए इस बारे में ट्वीट कर के सच बताया है.
क्या कहा सरकार ने?
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) की तरफ से जानकरी देते हुए कहा गया है कि ऐसे भ्रामक मैसेज पर ध्यान नहीं देना चाहिए. पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट में ये कहा की ‘दावा किया जा रहा है कि सरकार आधार कार्ड धारकों को हर महीने 3,000 रुपए दे रही है. वीडियो में किया गया दावा बिलकुल फर्जी है और इसका कोई आधार नहीं है. ऐसी भ्रामक वीडियो और मैसेज को शेयर न करें.’
इससे पहले Youtube पर भी एक वीडियो में दावा किया जा रहा था की सरकार सभी आधार कार्ड धारकों को 80,000 की धन राशि दे रही है. ये दावा भी बिलकुल गलत था. पीआईबी फैक्ट चेक ने इसके बारे में ट्वीट करके भी लोगों के सामने सच पेश किया था.
सरकार अपनी तरफ से समय-समय पर ऐसी अपील करती है कि जब तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं होती तब तक आपको ऐसे किसी भी मैसेज पर भरोसा करने की कोई जरुरत नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें