PIB Fact Check: महिला स्वरोजगार योजना के तहत मिल रहे हैं 1 लाख रुपए, जानिए इस वायरल मैसेज की सच्चाई
PIB Fact Check: हाल ही में एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही है.
PIB Fact Check: फ्री इंटरनेट और अधिकतम लोगों के हाथ में एंड्रॉयड फोन की एक बड़ी वजह रही है कि इंटरनेट की दुनिया में कई बार फेक और झूठी खबर वायरल हो जाती है, जिसका सरकार समय-समय पर खंडन करती है. इसी सिलसिले में एक और उदाहरण सबके सामने आया है. हाल ही में एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही है. इस वायरल पोस्ट को लेकर सरकार के फैक्ट चेकर साइट PIB Fact Check ने ट्वीट किया है और इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है.
क्या है इस वायरल मैसेज का सच?
सरकार के फैक्ट चेकर PIB Fact Check के ट्विटर हैंडल से इस वायरल मैसेज (Viral Message) का सच बताया गया है. सरकार ने बताया कि यूट्यूब पर एक वीडियो में इस बात का दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार महिलाओं को महिला स्वरोजगार योजना (mahila swarojgar yojana) के तहत बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपए भेज रही है.
PIB ने किया फैक्ट चेक
हालांकि सरकार ने इस वायरल मैसेज का खंडन किया है और इस दावे को फर्जी बताया है. PIB Fact Check की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि केंद्र सरकार की ओर से महिला स्वरोजगार जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है और इसके तहत दी जाने वाली 1 लाख रुपए की राशि भी फर्जी दावा है.
क्या है PIB फैक्ट चेक?
बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.