PIB Fact Check: ऑनलाइन और इंटरनेट के बढ़ते चलन के साथ Fraud के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. कभी लाखों की Lottery के मान पर तो अभी Bank Account Update के मान पर हमेशा Fraud की खबरें आती रहती है. अभी हाल में एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि PSU Oil Marketing Companies लोगों को petrol pump dealership दे रही है. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज या मेल आया है तो पहले इस वायरल मैसेज की सच्चाई जान लेनी चाहिए. PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी PIB के ट्वीट में बताया गया कि Indian Oil Corporation Ltd., Bharat Petroleum Corporation Ltd. & Hindustan Petroleum Corporation Ltd के नाम से कई फेक वेबसाइट चलाया जा रहा है. जहां Petrol Pump Dealership के नाम पर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. इन फेक वेबसाइट के नाम www.lpgvitarakchayan.in और www.petrolpumpdealerchayan.in लगभग ऑरिजनल वेबसाइट की तरह ही हैं. ये लोगों से बड़ी रकम ठग रहे हैं.

थाने में शिकायत करा सकते हैं दर्ज आपको अलर्ट  किया जाता है कि यदि एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप और/या रिटेल आउटलेट डीलरशिप के लिए कोई भी फोन, ई-मेल या मैसेज आए तो कोई भी कार्रवाई करने से पहले संबंधित तेल कंपनी के निकटतम प्रामाणिक कार्यालय से तुरंत संपर्क करें. इसके अलावा आप ऐसी सूचना आप नजदीकी थाने में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.   लोगों को लगातार किया जा रहा जागरूक ऑनलाइन और इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव के कारण फेक और फर्जी न्यूज का सर्कुलेशन काफी बढ़ गया है. ऐसे में आपके मोबाइल या ई-मेल पर कई ऐसी खबरें या अपडेट्स आते हैं तो इसको लेकर सतर्क रहना जरूरी है. अगर आप बिना सोचे समझे किसी भी फेक लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. इसी तरह लोगों को सतर्क करने के लिए सरकार की ओर से एक फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल चलाया जा रहा है, जो इस तरह के लिंक को वेरीफाई करता है और इसकी सच्चाई सामने लाता है. क्या है PIB फैक्ट चेक? बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.