बजरंगी भाईजान की अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा की Pics देखकर फैंस बोले...'मुन्नी बड़ी हो गई '!
Written By: मोहिनी भदौरिया
Wed, Nov 18, 2020 04:42 PM IST
Actress Harshaali Malhotra is All Grown Up: बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ सह-अभिनय करने वाली बाल कलाकार के रूप में सभी को प्रभावित करने वाली हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने अपनी त्योहारी सीज़न तस्वीरों से प्रशंसकों को आश्चर्यचकित (Surprise) कर दिया है.
1/4
हर्षाली की पिक्स देख उनके फैंस हो गए आश्चर्यचकित
सलमान खान की सह-कलाकार बजरंगी भाईजान, हर्षाली मल्होत्रा, अब काफी बड़ी हो चुकी हैं. नहीं यकीन तो देखिए ये तस्वीरें. अभिनेता ने इंस्टाग्राम (Harshaali Malhotra Instagram) पर दिवाली समारोह से कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिससे देखकर उनके फैंस काफी Shocked हैं, और ये यकीन नहीं कर पर रहा है की बजरंगी भाईजान में बच्ची का रोल करने वाली मुन्नी इतनी जल्दी बड़ी कैसे हो गई है.
2/4
सोशल पर ट्रेंड हो रहे हर्षाली के दिवाली पिक्स
TRENDING NOW
3/4
सलमान खान के साथ 2008 में किया पहला डेब्यू
जून 2008 में जन्मी हर्षाली ने कबीर खान निर्देशित बजरंगी भाईजान में सलमान खान के साथ बॉलीवुड में Debut किया. ब्लॉकबस्टर बनने जा रही इस फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर ने भी मुख्य भूमिकाएँ निभाईं. हर्षाली कुछ विज्ञापनों के अलावा क़ुबूल है (Qubool Hai) और लौट आओ तृषा (Laut Aao Trisha) जैसे टेलीविज़न कमर्शियल में भी दिखाई दी हैं.
4/4