सिनेमा हाल में मूवी देखने का सबसे अच्छा और सेफ ऑफर, 2999 रुपए में बुक होगा थिएटर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Oct 31, 2020 10:44 AM IST
Unlock 5 में कोरोना संकट के बीच सिनेमाहॉल खुलने लगे हैं. लेकिन दर्शन अभी नदारद हैं. ऐसे में सिनेमाघर दर्शकों को मूवी थिएटर तक लाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आ रहे हैं. इस बीच, Inox मूवीज ने अलग ही प्लान निकाला है, जिसमें ग्राहक पूरा हाल सिर्फ 2999 रुपए में बुक करा सकते हैं.
1/5
यह है ऑफर
हमारी सहयोगी साइट Zee news के मुताबिक Inox मूवीज ने अपनी प्राइवेट स्क्रीनिंग शुरू की है. कंपनी की तरफ से ऑफर दिया गया है कि अब आप अपना प्राइवेट थिएटर बुक कर सकते हैं. सिर्फ 2999 रुपए में आप पूरा थिएटर बुक करके अपने दोस्तों, परिवार के साथ फिल्म का मजा ले सकते हैं. इस ऑफर में कम से कम दो लोगों का होना जरूरी है, अधिकतम संख्या थिएटर की पूरी क्षमता का 50 परसेंट होगी.
2/5
ऐसे करे बुकिंग
TRENDING NOW
3/5
ऑफर का फायदा
आयनॉक्स के डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन के मुताबिक, इस ऑफर का फायदा उठाने वाले पूरा थिएटर बुक कर सकते हैं. कोविड-19 (Covid 19) के कारण हुए बदलाव के बाद सुरक्षा के नजरिए से यह कदम उठाया गया है. अब ग्राहक अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ बिना सुरक्षा की चिंता किए आराम से फिल्म का आनंद ले सकते हैं. थिएटर में सिर्फ अपने लोग होने से उन्हें सोशल डिस्टैंसिंग की चिंता नहीं रहेगी.
4/5
बुकिंग के लिए करना होगा ईमेल
कंपनी के मुताबिक, प्राइवेट स्क्रीनिंग की सुविधा देशभर में मौजूद आयनॉक्स के हर थिएटर में होगी. बुकिंग के लिए कंपनी को ई-मेल भेजना होगा. अपना प्लान बताना होगा. कंपनी आपके मन मुताबिक, सारे अरेजमेंट कर देगी. कोरोना वायरस की वजह से अभी थिएटर में पूरी तरह फुट फॉल नहीं है. ऑडियंस को आकर्षित करने के लिए ही कंपनी ने यह ऑफर निकाला है. इससे कंपनी को फायदा होगा और ग्राहकों को भी अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं होगी.
5/5