नैचुरल गैस पाइपलाइन के लिए यूनिफाइड रेट को मिली मंजूरी, 1 अप्रैल से नई दर लागू
पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस रेग्युलेटर PNGRB ने नैचुरल गैस की प्राइसिंग तय करने के लिए यूनिफाइड टैरिफ को लागू किया है. नई दर 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगी और इसे 73.93 रुपए प्रति MMBTU तय किया गया है.
पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस रेग्युलेटरी बोर्ड यानी PNGRB ने नैचुरल गैस पाइपलाइन टैरिफ में बदलाव का फैसला किया है. वन नेशन, वन ग्रिड, वन टैरिफ के तहत नैचुरल गैस पाइपलाइन के लिए कीमत को 73.93 रुपए प्रति MMBTU यूनिफाइड तय किया गया है. नई दर 1 अप्रैल 2023 से लागू हो रही है. नए रेग्युलेशन के तहत इस कीमत को यूनिफाइड रेट रखा गया है. इसमें तीन कैटिगरी होगी जो अलग-अलग जोन आधारित होगा.
तीन अलग-अलग टैरिफ जोन बनाया गया है
गैस सोर्स से 300 किमी की दूरी के लिए रेट अलग होगा. गैस सोर्स से 300-1200 किलोमीटर की दूरी के लिए रेट अलग होगा. 1200 किलोमीटर से अधिक दूरी का क्षेत्र तीसरे जोन में आएगा. इसका रेट भी अलग होगा. यूनिफाइड टैरिफ रेट लागू होने से उनलोगों को फायदा मिलेगा, जो गैस सोर्स से काफी दूर हैं. इसके कारण उनसे एडिशनल टैरिफ वसूला जाता है.
नेशनल गैस ग्रिड होगा
नेशनल गैस ग्रिड के दायरे में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, ONGC, गेल इंडिया, पाइपलाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, गुजरात गैस लिमिटेड, रिलायंस गैस पाइपलाइन, GSPL इंडिया गैसनेट लिमिटेड और GSPL इंडिया ट्रांस लिमिटेड आती हैं. सरकार का मकसद देश के गैस सोर्स का बेहतर इस्तेमाल करना है. सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से इसमें राहत मिलेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:34 PM IST