Petrol Pump Strike in Rajasthan: राजस्थान में पेट्रोलियम डीलरों ने किया हड़ताल का ऐलान, इन दो दिनों तक नहीं मिलेगा पेट्रोल
Petrol Pump Strike in Rajasthan: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार सुबह छह बजे से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.
Petrol Pump Strike in Rajasthan: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार सुबह छह बजे से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. एसोसिएशन के एक बयान के अनुसार यह हड़ताल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के बाद भी राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने, तेल कंपनियों द्वारा पिछले सात साल से डीलर कमीशन नहीं बढ़ाने और ल्यूब आयल एवं प्रीमियम उत्पादों की जबरन आपूर्ति करने जैसे मुद्दों को लेकर की जा रही है.
10 मार्च से 12 मार्च तक रहेगी हड़तालएसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि उनके संगठन की बैठक शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई. इसमें पेट्रोलियम डीलरों की उक्त मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल करने का निर्णय किया गया. हड़ताल 10 मार्च को सुबह छह बजे से शुरू होकर 12 मार्च को सुबह 6.00 बजे तक रहेगी. भाटी ने कहा कि हड़ताल के दौरान राज्य का कोई भी पेट्रोलियम डीलर किसी भी प्रकार की खरीद और बिक्री नहीं करेगा. साथ ही सोमवार को दोपहर 12.00 बजे जयपुर के स्टेच्यू सर्किल से सचिवालय तक मौन रैली निकाली जायेगी.