Petrol pump Issue: कई बार ऐसा होता है कि हम पेट्रोल-डीजल लेने पेट्रोल पंप पर जाते हैं, लेकिन हमें लगता है कि हमें कम पेट्रोल मिला है. हम चाहते हुए भी कहीं इसकी शिकायत नहीं कर पाते. कई बार पेट्रोल पंप पर इसकी किसी से शिकायत करने पर या तो वे सुनता नहीं है या तो बदतमीजी शुरु कर देते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है. हम आपको यहां टोल फ्री नंबर बता रहे जिसकी मदद से आप कॉल कर इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आप वेबसाइट पर भी जाकर शिकायत करा सकते हैं. HP पेट्रोल पंप के बारे में यहां करे शिकायत अगर एचपी पेट्रोल पंप पर कोई परेशानी होती है तो आप एचपी गैस के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 डायल शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा एचपी के ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. Indian Oil में शिकायत कैसे करें? अगर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर कोई परेशानी होती है तो आप इंडियन ऑयल के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002333555 डायल कर शिकायत कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर करें शिकायत अगर ऐसी कोई शिकयत है तो आप https://pgportal.gov.in/ इस पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप Ministry of petroleum and natural gas के वेबसाइट पर जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं. क्या हो सकती है कार्रवाई अगर आप किसी पेट्रोल पंप के खिलाफ शिकायत करते हैं और जांच में वो दोषी पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगेगा. इसके साथ मामला ज्यादा गंभीर होने पर उस पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द हो सकता है. पेट्रोल की शुद्धता कैसे मापते हैं? पेट्रोल की शुद्धता की जांच उसकी डेंसिटी से की जाती है. पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 के बीच है, तो वह शुद्ध होगा. 730 से कम है और 800 से ज्यादा है तो उसमें मिलावट हो सकती है. डीजल की डेंसिटी 830 से 900 के बीच होती है. पेट्रोल पंप पर ये सुविधाएं मिलती है फ्री

  • गाड़ी के पहियों में हवा भरना
  • पेट्रोल और डीजल का बिल पाने का अधिकार
  • फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा
  • शौचालय की सुविधा
  • इमरजेंसी में कर सकते हैं फोन कॉल
  • पीने के लिए हो शुद्ध पानी

ऐसे दर्ज करा सकते हैं शिकायत इसके साथ ही सभी पेट्रोल पंप में शिकायती बॉक्स या रजिस्टर रखा होता है, अगर आपको कोई शिकायत है तो आप इस रजिस्टर में कंप्लेंट लिख सकते हैं. इसके अलावा आप आप सेंट्रलाइज्ड पब्लिक ग्रीवेंस रिड्रेस एंड मॉनिटरिंग सिस्टम के पोर्टल यानी https://pgportal.gov.in/ पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.