गुरुवार को संसद की समिति Anti-competitive प्रैक्टिसेस पर करेगी सुनवाई, इन दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
Anti-competitive practices news: बैठक में संसदीय समिति 'बड़ी-प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार' विषय पर हॉस्पिटैलिटी, रेस्टोरेंट और ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के विचारों को सुनेगी.
Anti-competitive practices news: संसद की वित्त पर स्थायी समिति ने गुरुवार को प्रतिस्पर्धा विरोधी गतिविधियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों की एक बैठक बुलाई है. लोकसभा की वेबसाइट पर दिए गए कार्यक्रम के मुताबिक, दिनभर चलने वाली बैठक में संसदीय समिति 'बड़ी-प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार' विषय पर हॉस्पिटैलिटी, रेस्टोरेंट और ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के विचारों को सुनेगी. पूर्व वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा की अगुवाई वाला समिति इस विषय पर व्यापारियों के प्रमुख संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के विचार भी सुनेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कई कंपनियों के प्रतिनिधियों को बुलावा
बैठक के तीसरे सेशन में डिजिटल मीडिया और अखबार संघों के प्रतिनिधि समिति के समक्ष पेश होंगे. समिति द्वारा गूगल, अमेजन, फेसबुक, ट्विटर और दूसरी प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है. वेबसाइट के अनुसार, बैठक की कार्यसूची के कागजात सदस्यों को पहले ही मेल कर दिए गए हैं. साथ ही उन्हें सदस्यों के पोर्टल पर भी डाल दिया गया है.