Parliament Special Session: शुरू हुआ संसद का विशेष सत्र, पीएम मोदी बोले- "भारत के उज्जवल भविष्य..."
Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र में केंद्र सरकार 8 बिल पेश करने वाली है. सेशन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित किया.
Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है. इस विशेष सत्र में केंद्र सरकार 8 बिल पेश करने वाली है. सेशन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए चंद्रयान-3 की सफलता को याद किया और कहा कि चंद्रयान के जरिए चांद पर हमारा तिरंगा फहरा रहा है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि "चंद्रयान मिशन की सफलता ने तिरंगा लहरा दिया है. शिवशक्ति पॉइंट प्रेरणा का स्रोत बन चुका है, तिरंगा पॉइंट हमें गर्व से भर रहा है. ऐसी उपलब्धि के दौर में दुनिया भर में इसे आधुनिकता, विज्ञान और तकनीकी से जोड़कर देखा जा रहा है. जब ऐसी क्षमता दुनिया के सामने दिखती है तो भारत के दरवाजे पर बहुत सी संभावनाएं और अवसर आ खड़े होते हैं."
संसद का ये विशेष सत्र कई मायनों में खास है क्योंकि आज मौजूदा भवन में कामकाज का आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की 75 साल की यात्रा पर लोकसभा में चर्चा शुरू करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सत्र के पहले दिन पूर्वाह्न 11 बजे बैठक शुरू होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री के सदन में बोलने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ‘संविधान सभा से शुरू हुई 75 वर्ष की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ विषय पर चर्चा शुरू करेंगे. विधानपालिका मंगलवार को नये संसद भवन में शिफ्ट हो जाएगी.
आमतौर पर हर साल संसद का बजट, मानसून और शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाता है. मानसून सत्र जुलाई-अगस्त में आयोजित किया गया था, जबकि शीतकालीन सत्र नवंबर-दिसंबर में होने वाला है. बजट सत्र हर वर्ष जनवरी के अंत से शुरू होता है। दो सत्र के बीच छह महीने से ज्यादा का अंतर नहीं हो सकता. फिलहाल, सरकार ने सत्र के पहले दिन संविधान सभा से लेकर संसद बनने की 75 साल की यात्रा पर विशेष चर्चा की योजना बनाई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें