Pariksha Pe Charcha: 7 अप्रैल को शाम 7 बजे पीएम मोदी करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', वर्चुअल मोड में होगा आयोजन
Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार 7 अप्रैल को देश के बच्चों, शिक्षकों और पेरेंट्स के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हर साल एग्जाम देने जा रहे बच्चों से सीधे मुखातिब होते हैं, लेकिन इस बार यह चर्चा अलग अंदाज में होने जा रही है.
Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार 7 अप्रैल को देश के बच्चों, शिक्षकों और पेरेंट्स के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हर साल एग्जाम देने जा रहे बच्चों से सीधे मुखातिब होते हैं, लेकिन इस बार यह चर्चा अलग अंदाज में होने जा रही है. इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल मोड में 7 अप्रैल को शाम 7 बजे किया जाएगा. इस बारे में प्रधानमंत्री ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी है.
7 अप्रैल शाम 7 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’(7 April at 7 pm 'Pariksha Pe Charcha')
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सात अप्रैल को शाम सात बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. उन्होंने इस सिलसिले में एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वो कह रहे हैं कि 'हम बीते एक साल से कोरोना के साये में रह रहे हैं और इसकी वजह से मुझे व्यक्तिगत रूप से आपसे मिलने का मोह छोड़ना होगा इसलिए नए प्रारूप में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के इस पहले डिजिटल संस्करण में आपके साथ रहूंगा.'
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.