Pariksha Pe Charcha 2022: PM Modi ने कहा इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ को लेकर गजब का उत्साह, अब तक लाखों लोग दे चुके हैं सुझाव
Pariksha Pe Charcha 2022: मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘इस साल की परीक्षा पे चर्चा को लेकर गजब का उत्साह है. लाखों लोग अपने बहुमूल्य सुझाव व अनुभव साझा कर चुके हैं. इसमें योगदान देने वाले सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को मैं धन्यवाद देता हूं.’’ उन्होंने कहा कि उन्हें एक अप्रैल का बेसब्री से इंतजार है.
Pariksha Pe Charcha 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 1 अप्रैल को होने वाले ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री के मुताबिक, अब तक लाखों लोग इस सालाना कार्यक्रम के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव और अनुभव साझा शेयर चुके हैं. यह आयोजन एक अप्रैल को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘इस साल की परीक्षा पे चर्चा को लेकर गजब का उत्साह है. लाखों लोग अपने बहुमूल्य सुझाव व अनुभव साझा कर चुके हैं. इसमें योगदान देने वाले सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को मैं धन्यवाद देता हूं.’’ उन्होंने कहा कि उन्हें एक अप्रैल का बेसब्री से इंतजार है.
‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ के दौरान प्रधानमंत्री छात्रों से संवाद करते हैं. शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग पिछले 4 साल से इसका आयोजन कर रहा है.
इसके पहले तीन संस्करण नई दिल्ली में एक संवादात्मक ‘टाउन-हॉल’ फॉर्मेट में आयोजित किए गए थे. चौथा संस्करण पिछले साल 7 अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित किया गया था.