Milk Price Hike: अमूल के बाद डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड (Parag Milk Price Hike) ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. पराग ने मंगलवार को बताया कि उसने लागत बढ़ने के कारण गाय के दूध के अपने गोवर्धन ब्रांड की कीमतों को 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. 

अमूल ने भी बढ़ाएं दूध के दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पराग ने बताया कि दूध की नई दरें 1 मार्च से लागू हो गई हैं. इसके पहले Amul ने भी अपनी सोमवार को अपनी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर को बढ़ोतरी की है.

क्या हैं नए रेट

पराग मिल्क ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी के बाद गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये हो जाएगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

गोवर्धन फ्रेश, जो कि टोंड मिल्क है, इसकी कीमत अब 48 रुपये प्रति लीटर होगी, जिसकी कीमत पहले 46 रुपये प्रति लीटर थी.

लागत कीमतों में आया इजाफा

पराग मिल्क फूड्स (Parag Milk Foods) के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने कहा कि कीमतों में यह वृद्धि लगभग 3 वर्षों के बाद एनर्जी, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स और पशुचारा की लागत में कीमतों में इजाफे के बाद की जा रही है. इसी के चलते ऑपरेशन और मिल्क प्रोडक्शन की समग्र लागत में वृद्धि हुई है.

पराग मिल्क फूड्स ने बताया कि डेयरी किसानों की लागत बढ़ गई है. चूंकि गर्मियों के दौरान दूध की मांग बढ़ती है, इसलिए किसानों को निरंतर दूध प्रोडक्शन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए.

कंपनी ने ट्रेड डिस्काउंट और अन्य लागतों में भी कटौती की है और इस कठिन समय में किसानों को प्रेरित करने के लिए इस समय किसानों को उच्च वृद्धि प्रदान की है.