Pangolin Mask: कोरोना वायरस के केस (Covid-19 Cases) लगातार देश में बढ़ रहे हैं. नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) का भी खतरा है. इलाज और बचाव को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. सरकार भी इलाज (Covid-19 treatment) के लिए समय पर अपनी गाइडलाइन अपडेट करती है. लेकिन, इस बीच एक खास बचाव की चर्चा जोरों पर है. ये बचाव कुछ और नहीं बल्कि मास्क है. लेकिन, कोई ऐसा वैसा मास्क नहीं. बल्कि, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मास्क की चर्चा हर तरफ सोशल मीडिया पर है. ये आम मास्क नहीं, बल्कि Pangolin Mask है.

अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वो शूटिंग के लिए अपने घर से निकलने की तैयारी में है. इस दौरान उन्होंने एक खास मास्क पहना है. ये मास्क पैंगोलिन मास्क (Pangolin mask) है. फोटो शेयर करते ही लोगों ने उनके मास्क की चर्चा शुरू कर दी. बता दें, अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद से यही मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं. ये स्टाइलिश भी है और कोविड-19 से सुरक्षा भी देता है. लेकिन, ये दूसरे मास्क की तुलना में ज्यादा आकर्षक है.

क्यों अलग है पैंगोलिन मास्क?

पैंगोलिन मास्क (Pangolin mask) आम मास्क से काफी अलग होता है. दावा किया गया है कि इसमें सांस लेना आम मास्क की तुलना में काफी आसान है. मतलब कंफर्टेबल होने के साथ-साथ पूरी प्रोटेक्शन भी देता है. हालांकि, अभी तक मास्क को लेकर कोई चिकित्सा राय सामने नहीं आई है. साथ ही न किसी ने दावा किया है कि यह मास्क पूरी तरह कोरोना से बचाव करता है. लेकिन, चर्चा है कि यह सुरक्षा देने में कारगर है. 

कितनी है मास्क की कीमत?

आमतौर पर ज्यादातर लोग या डॉक्टर्स भी सर्जिकल मास्क (Surgical mask) इस्तेमाल करते हैं. इनकी कीमत 10 रुपए या 20 रुपए होती है. कुछ अच्छे क्वॉलिटी के मास्क भी बाजार में अवलेबल हैं जो कोरोना से सुरक्षा में इस्तेमाल की सलाह दी गई है. लेकिन, पैंगोलिन मास्क (Pangolin mask price) अपनी कीमत को लेकर भी चर्चा में है. एक मास्क की कीमत तकरीबन 2,500 रुपए बताई गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या है पैंगोलिन मास्क की खासियत? (Features of Pangolin Mask)

  • आम मास्क में अक्सर सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायतें सामने आई हैं. पैंगोलिन मास्क में हेम्प बेस्ड फिल्टर (Hemp Filter mask) है. इसको लेकर दावा है कि इसमें पहनने वाले को कोई दिक्कत नहीं होती.
  • डिजाइन के मामले में भी यह मास्क दूसरों से अलग है. इसमें वेंटीलेशन के लिए कर्व दिया गया है. इससे सांस लेने में दिक्कत नहीं आती. 
  • डिजाइन के चलते इससे पहनने वाले को कानों के पास दबाव महसूस नहीं होता. लंबे वक्त तक इसे पहना जा सकता है.
  • Pangolin mask का फिल्टर प्रदूषण और बैक्टीरिया को रोकने में सक्षम है.
  • मास्क में वाल्व दिया है, जिससे सांस छोड़ना बेहद आसान होता है. साथ ही सांस खींचते वक्त कोई भी पार्टिकल्स अंदर नहीं आते.
  • आम मास्क से अलग Pangolin मास्क में किनारे खुले नहीं रहते. इससे यह कोरोना की रोकथाम के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 
  • Pangolin mask का फैब्रिक हाई प्रीमियम क्वालिटी का है जिसे लगातार कई घंटो तक लगाया जा सकता है.
  • सबसे बड़ी दिक्कतें चश्मा लगाने वालों को आती हैं. मास्क के कारण चश्मे पर अक्सर फॉग जमा हो जाता है. लेकिन, पैंगोलिन लगाने से चश्मा पर फॉग नहीं जमता है.
  • कुल मिलाकर कोरोना से सुरक्षा के लिए इस मास्क को इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, यह किसी चिकित्सक से परामर्श के बाद तय करें.