Pakistan After Imran Arrest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की 9 मई को गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हालात बेकाबू हैं. पूरे शहर में जगह-जगह पत्थरबाजी हो रही है. कहीं इमरान समर्थकों की पुलिस से भिडंत हो रही है, तो कहीं आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है. इस बीच उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने आज यानी बुधवार 10 मई को देशभर में बंद का आह्वान किया है. इस बीच पाकिस्तान के पंजाब में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. साथ ही इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है. 

पाकिस्तान में इंटरनेट सुविधा हुई बंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवाद बढ़ता देख सरकार ने देश के अन्य हिस्सो में भी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. हालांकि पीटीआई नेता और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने समर्थकों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने को कहा है. इस बीच सरकार ने मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया है और सोशल मीडिया पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

हिंसा न करें लोग

पीटीआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं में अपने सर्वोच्च नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ जबरदस्त रोष है. उन्होंने लोगों से फासीवादी ताकतों के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है. पीटीआई नेताओं ने चेतावनी दी है कि अब करो या मरो की स्थिति आ चुकी है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के वाइस चेयरमैन और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बैठक बुलाई. इस बैठक में सैफुल्लाह खान, आजम स्वाती और एजाज चौधरी के साथ ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जैसे मुराद सईद, अली अमीन खान और हसन नियाजी शामिल थे.

Geo न्यूज के अनुसार, इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, कराची, गुजरांवाला, फैसलाबाद, मुल्तान, पेशावर और मरदान सहित देश के तमाम हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. कराची में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नर्सरी के पास झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों पर पत्थरबाजी की और वहां मौजूद स्ट्रीट लाइट को नुकसान पहुंचाया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें