सस्ती दरों पर होटल रूम उपलब्ध कराने वाली कंपनी OYO अब आपको किराये पर रहने वाले घर भी उपलब्ध कराएगी. कंपनी इस कारोबार को नया नाम देगी और यह नाम होगा- OYO Living. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि सबसे पहले यह सेवा प्रोफेशनल (पेशेवर) और छात्रों के लिए शुरू करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी

ओयो ने जापान के सॉफ्ट बैंक और अन्य निवेशकों से 1 अरब डॉलर की राशि जुटाई है और अब यह स्टार्ट अप कुल 5 अरब डॉलर का हो गया है. कंपनी के मुताबिक किराये पर मिलने वाला यह घर सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त होगा. हां, शुरुआत में यह शेयर्ड रेसिडेंशियल सेवा होगी. कंपनी के सीईओ रीतेश अग्रवाल ने कहा कि हमने यह कारोबार ग्राहकों की मांग के आधार पर शुरू करने का फैसला किया है.

इतना होगा किराया

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, किसी भी पेशेवर या छात्रों को हर महीने प्रति बेड के हिसाब से 7,999 रुपये चुकाने होंगे. इसमें मिलने वाली खास सुविधाओं में वाई-फाई कनेक्टिविटी, टेलीविजन, नियमित रूप से घर की सफाई, पावर बैकअप, सीसीटीवी और 24 घंटे का मेंटेनेंस शामिल हैं. ओयो ने फिलहाल नोएडा, बेंगलुरु और पुणे से यह कारोबार शुरू करने जा रही है. इसके लिए 35 से ज्यादा प्रॉपर्टी में कंपनी ने 2000 बेड जोड़ा है. ओयो यह कारोबार कई बिल्डर, घरों के स्वतंत्र मालिक के साथ मिलकर करेगी.