Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों को सुरक्षित लेकर दिल्ली लौटी चौथी फ्लाइट, 274 लोगों को रेस्क्यू किया गया
इजरायल से 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान सुबह करीब सात बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची. सरकार का मुख्य ध्यान वहां फंसे 18 हजार भारतीयों को वापस लाना है.
Operation Ajay: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से भारत वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए परेशान है. इजरायल से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत ने 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया है. 'ऑपरेशन अजय' के तहत रविवार (15 अक्टूबर) सुबह दो और उड़ानें राष्ट्रीय राजधानी में उतरीं. एक में 197 और दूसरी में 274 यात्री थे. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने आगमन पर तिरंगे के साथ भारतीय नागरिकों का स्वागत किया.
इजरायल में कितने भारतीय
इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि सरकार का मुख्य ध्यान वहां फंसे 18 हजार भारतीयों को वापस लाना है. उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान उन भारतीयों को वापस लाने पर है जो इज़राइल से बाहर आना चाहते हैं. वहां छात्रों सहित 18 हजार भारतीय हैं. सरकार ने युद्धग्रस्त इज़राइल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया है.
अब तक कितने भारतीयों की वापसी
तेल अवीव से 197 यात्रियों के साथ तीसरी उड़ान तड़के करीब चार बजे यहां IGI एयरपोर्ट पर पहुंची. इजरायल से 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान सुबह करीब सात बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची. इससे पहले 'ऑपरेशन अजय' के तहत 212 लोगों के साथ गुरुवार को एक उड़ान दिल्ली पहुंची थी जबकि दूसरी शनिवार को 235 भारतीय नागरिकों को इजरायल से लेकर आई थी.
स्पाइसजेट 'ऑपरेशन अजय' में शामिल हुआ
इजरायल में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए केंद्र सरकार के चलाए जा रहे 'ऑपरेशन अजय' में शनिवार को स्पाइसजेट भी शामिल हो गई. एयरलाइन ने अपने एयरबस A340 विमान का उपयोग करते हुए तेल अवीव के लिए अपनी उद्घाटन विशेष उड़ान शुरू की है.
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट सरकार के निकासी और प्रत्यावर्तन प्रयासों में एक दृढ़ योगदानकर्ता रहा है, जिसने पहले बुडापेस्ट, कोसिसे और सुसेवा के लिए विशेष उड़ानों के माध्यम से 1,600 से अधिक छात्रों को निकालकर 'ऑपरेशन गंगा' में सहायता की थी. प्रवक्ता ने कहा, कोविड महामारी के दौरान, एयरलाइन ने भारतीय नागरिकों और विदेशी निवासियों दोनों को वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
हमास आतंकवादियों के 7 अक्टूबर को किये गये एक औचक हमले में कम से कम 1,300 इजरायली नागरिक मारे गए, जिनमें से अधिकांश आम लोग थे.
जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने भी हमले किये हैं जिनमें 1,500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें