ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फ्रॉड पर सरकार की पैनी नजर! 3 मई को संसदीय समिति की अहम बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Online Transactions Fraud:3 मई को एक अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को और कैसे और कितना फ्रॉड प्रुफ बनाया जाए, इस पर चर्चा होगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि आम इंसान फ्रॉड का शिकार ना हो.
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फ्रॉड पर संसदीय समिति की अहम बैठक
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फ्रॉड पर संसदीय समिति की अहम बैठक
Online Transactions Fraud: देश में 5G का रोलआउट हो चुका है. ऐसे में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में और भी ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है. लेकिन मौजूदा समय में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर काफी फ्रॉड सामने आते रहते हैं. हर दिन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर किसी ना किसी फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज होती है. ऐसे में सरकार भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर हो रहे फ्रॉड्स को रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है. इसी सिलसिले में 3 मई को एक अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को और कैसे और कितना फ्रॉड प्रुफ बनाया जाए, इस पर चर्चा होगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि आम इंसान फ्रॉड का शिकार ना हो और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बिजनेस पर कोई असर ना पड़े.
3 मई को होने वाली है बैठक
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को फ्रॉड प्रुफ बनाने की कवायद में 3 मई को एक अहम बैठक होने वाली है. 3 मई को ऑनलाइन फ्रॉड, ट्रांजैक्शन, साइबर क्राइम और सुरक्षा पर वित्त मामलों की संसदीय समिति बैठक करेगी. इस बैठक में ऑनलाइन फ्रॉड से बचने को लेकर उठाए जाने वाले कदम पर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का क्रिप्टो ट्रेडर्स पर बड़ा एक्शन, दिल्ली-मुंबई में कई जगहों पर सर्च
बैठक में कौन-कौन होगा शामिल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बैठक में ये प्रतिनिधि साइबर सिक्योरिटी और बढ़ते व्हाइट कॉलर क्राइम और साइबर फ्रॉड्स के मामलों पर चर्चा होगी. बता दें कि इस बैठक में ऐसी घटनाओं के बढ़ते मामलों और उनसे बचाव पर प्रेजेंटेशन किया जाएगा.
ऑनलाइन फ्रॉड से मिलेगा छुटकारा!
इस बैठक में समिति जो भी फैसला लेगी, उससे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर होने वाले फ्रॉड से छुटकारा पाना ही प्राथमिकता होगी. बता दें कि मौजूदा समय में देश में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के फ्रॉड और साइबर क्राइम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं, जिसको देखते हुए सरकार भी सतर्क हो गई है. सरकार इन्हीं फ्रॉड से बचने और लोगों के फाइनेंशियल को सुरक्षित करने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रही है, ताकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फ्रॉड से लोग परेशान ना हो और उनका पैसा ना डूब जाए.
ये भी पढ़ें: Tesla Power USA इन पेट्रोल पंप पर बेचेगी बैटरी, दिल्ली-एनसीआर से होगी शुरुआत
मैक्स इंश्योरेंस पॉलिसीधारकों के साथ हुई ठगी
बता दें कि हाल ही में मैक्स इंश्योरेंस के पॉलिसीधारकों के साथ ठगी हुई थी. ये धोखाधड़ी 2.38 करोड़ रुपए की थी. दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस ने (आईएफएसओ) इस मामले में 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने 39 मोबाइल फोन, 55 पैन कार्ड, 33 आधार कार्ड, 32 वोटर आईडी कार्ड, 46 डेबिट कार्ड, 73 चेक बुक/पासबुक, छह प्वाइंट ऑफ सेल मशीन और 10 रबर स्टैंप भी बरामद किए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:17 AM IST