सरकार में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए शुरू किए गए पोर्टल MyGov और इसरो (ISRO) ने मिलकर एक ऑनलाइन क्विज की शुरुआत की है, जिसमें सही जवाब देकर आप पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देख सकेंगे. पहले इस क्विज में शामिल होने की आखिरी तारीख 20 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया गया है. इसरो ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. इसरो ने कहा है, 'जो लोग पहले क्विज में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए इसमें भाग लेने और पीएम के साथ चंद्रयान2 (#Chandrayaan2) की लाइव लैंडिंग देखने का एक और मौका है. क्विज को 25 अगस्त 2019 तक बढ़ा दिया गया है.'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्विज में कुल 20 सवाल होंगे. हर सवाल के लिए एक नंबर दिया जाएगा और आपके पास कुल 600 सेकेंड का समय होगा. सबसे अधिक स्कोर करने वाले व्यक्ति को पीएम के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने का मौका मिलेगा. अगर एक से अधिक लोग मैक्सिमम स्कोर करते हैं, तो जिन्होंने कम समय में स्कोर किया है उन्हें ये मौका मिलेगा. अगर आपको कोई सवाल कठिन लग रहा है तो उसे स्किप कर सकते हैं और बाद में उसका जवाब दिया जा सकता है.

क्विज में भाग लेने के लिए मायगव पर पर्सनल एकाउंट होना जरूरी है. एक व्यक्ति क्विज में केवल एक बार ही भाग ले सकता है. क्विज एक बार शुरू होगी तो उसे रोका नहीं जा सकता है. क्विज में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिसे मायगव क्विज प्लेटफार्म के डाउनलोड सेक्शन से डाउनलोड किया जा सकता है. क्विज के बारे में अधिक जानकारी लेने और पार्टिसिपेट करने के लिए यहां क्लिक करें. चंद्रयान-2 सात सितंबर को चंद्रमा पर लैंड करेगा.