अपने पैसे पर लगाएं समझदारी का ताला, नहीं तोड़ पाएंगे जालसाज
साइबर जागरूकता दिवस के मौके पर Indian Computer Emergency Response Team ने लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए हैं.
How to prevent online Frauds: साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में बहुत सारे लोग अनजाने में साइबर फ्रॉड के शिकार होते जा रहे हैं. फ्रॉड हुए लोगों को यह भी नहीं पता होता कि उनको शिकायत कहां करनी है. आज साइबर जागरूकता दिवस के मौके पर Indian Computer Emergency Response Team ने लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए हैं.
इस नंबर पर दर्ज करें शिकायत
अगर आपके साथ या आपके जानने वालों के साथ कभी कोई ऑनलाइन धोखाधड़ी या साइबर क्राइम का मामला होता है तो सबसे पहले अपने पास के पुलिस स्टेशन पर जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करें. इसके साथ ही आप गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1093 या 155260 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं या साइबर सेल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते हैं. साइबर जागरूकता दिवस के मौके पर साइबर सिक्योरिटी टीम ने लोगों को कई तरह से सतर्क रहने के टिप्स बताएं है.- आजकल साइबर फ्रॉड लोगों को अपने जाल में फंसा कर रुपये ट्रांसफर करा लेते हैं. इसके लिए ध्यान रखने वाली बात है कि अपनी पर्सनल डीटेल्स किभी के साथ भी शेयर न करें.
- अपना बैंक अकाउंट, एटीएम, फोन पे, पेटीएम, गूगल पे, फ़ोन बैंकिंग व इंटरनेट बैंकिंग आदि का साधारण पासवर्ड ना बनाएं.
- किसी भी तरह के ऑफर में न आए, किसी भी लॉटरी के मैसेज कॉल पर यकीन न करें.
- कोई भी बैंक अधिकारी पैसे के लिए कभी कॉल नहीं करता, इसलिए सोच समझ कर पैसे ट्रांसफर करें.
- हमेशा ध्यान रखें कि क्यूआर कोड पेमेंट करने के लिए होता है, रिसीव करने के लिए क्यूआर कोड नहीं होता.
- साइबर ठग आपको क्यूआर कोड भेज कर ठगी का शिकार बनाते हैं. अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजे गये क्यूआर कोड को स्कैन नहीं करें.
- कभी भी कोई बैंक अधिकारी आपसे आपके कार्ड के डीटेल्स नहीं मांगेगा.
- अगर किसी को पैसे ट्रांसफर करने हैं तो पहले ठीक से अकाउंट चेक कर लें.
- अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टग्राम आईडी का हमेशा पासवर्ड स्ट्रांग रखें.
- अगर आपके दोस्त या परिवार के नाम से पैसे मांगने को लेकर मैसेज आता है तो उसे कॉल कर पहले कंफर्म करें.
- कोई भी बैंक अधिकारी आपसे फोन कर कोई भी डीटेल्स नहीं मांगता है.
- कोई भी ऐप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें, किसी लिंक से कोई भी ऐप डाउनलोड न करें.
- अपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट्स डिजी लॉकर ऐप में ही रखें.
- कोई भी पासवर्ड में अपनी शादी की सालगिरह,जन्मदिन की तारीख न डालें.
- अपने फोन में आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो न रखें.