प्याज के दाम में हल्की कटौती देखने को मिली है. सोमवार को दिल्ली में प्याज का स्टॉक पहुंचने से इसके थोक भाव में कमी आई है. जल्द ही लोगों तक सस्ता प्याज पहुंचना शुरू हो जाएगा. दरअसल, दिल्ली में घरेलू उत्पादन का स्टॉक पहुंच गया है. वहीं, विदेशों से भी प्याज का बड़ा स्टॉक आ गया है. यही वजह है कि दिल्ली में प्याज का थोक भाव कम हो गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजादपुर मंडी पहुंचा स्टॉक

एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज के 24000 बैग्स पहुंच गए हैं. हर बैग में 55 किलो प्याज है. प्याज मर्चेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेंद्र शर्मा के मुताबिक, आजादपुर मंडी में आए प्याज के स्टॉक से ही कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. बता दें, आजादपुर मंडी देश का सबसे बड़ा सब्जी मार्केट है. 

200 टन प्याज हुआ इंपोर्ट

न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, घरेलू प्याज के अलावा करीब 200 टन प्याज इम्पोर्ट भी हुए है. सोमवार को ये इंपोर्ट प्याज भी आजादपुर मंडी पहुंच गया है. राजेंद्र शर्मा के मुताबिक, पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते प्याज के दाम में 5 रुपए प्रति किलो तक की गिरावट आई है. थोक में प्याज का दाम 50-75 रुपए प्रति किलो के बीच है. धीरे-धीरे और स्टॉक आने से प्याज के दाम धीरे-धीरे नीचे आ जाएंगे.

और आएगा प्याज का स्टॉक

सूत्रों के मुताबिक, अफगानिस्तान और टर्की से भी प्याज पहुंच गया है. पिछले दो दिन में अफगानिस्तान से 80 ट्रक से भी ज्यादा प्याज आजादपुर मंडी पहुंचा है. वहीं, पंजाब बॉर्डर पर भी बड़ी मात्रा में अफगानी प्याज पहुंचा है, जो अगले दो दिन में यहां पहुंच जाएगा. ऐसे में आगे भी प्याज के सस्ते होने की आशंका है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

रिटेल में भी घटेंगे दाम

थोक के दाम कम होने से जल्द ही रिटेल दामों में इसका असर देखने को मिलेगा. पिछले हफ्ते प्याज का दाम 100 रुपए से ऊपर निकल गया था. अब उम्मीद है कि प्याज का बड़ा स्टॉक आने से फुटकर में भी इसके दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.