दिल्‍ली-NCR में पॉल्‍यूशन का स्‍तर काफी बढ़ गया है. एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) के बढ़ने से हवा का स्‍तर काफी खराब हो गया है. ऐसे में 5 नवंबर तक दिल्‍ली के सभी स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच, सोमवार से दिल्‍ली में वाहनों के OddEven नंबर योजना भी शुरू हो जाएगी. यानि ऑड तारीख पर सिर्फ आखिरी ऑड नंबर वाली गाड़ी ही दिल्‍ली में प्रवेश कर सकेगी. जबकि ईवन तारीख पर आखिरी ईवन नंबर वाली गाड़ी ही चल पाएगी. ऐसे में ओला (Ola) और ऊबर (Uber) को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि वह कहीं ज्‍यादा किराया न वसूलें.

कार पूलिंग

कैब संचालित करने वाली दोनों कंपनियां ने कहा है कि वे Search प्राइसिंग (मांग बढ़ने के साथ किराए में बढ़ोतरी) लागू नहीं करेंगी. बयान में कहा गया कि ये कंपनियां दिल्ली में प्रदूषण कम करने में अपना सहयोग देंगी. इसके अलावा ऑड-ईवन से कार पूल करने की सुविधा को परखने का भी मौका मिलेगा.

सर्ज प्राइसिंग नहीं

Ola के चीफ सेल्‍स एंड मार्केटिंब अफसर अरुण श्रीनिवास के मुताबिक यात्रियों की सुविधा पर बुक की गई कैब के लिए सर्ज प्राइसिंग नहीं होगी. हम सभी चालकों-साझेदारों, यात्रियों और नागरिकों से अपील करते हैं कि वह इस योजना के तीसरे संस्करण को सफल बनाने के लिए इसमें भागीदारी करें.

यात्रियों को राहत

Uber ने भी पहले ऐलान किया था कि वह राष्ट्रीय राजधानी में Odd Even योजना के दौरान सर्ज प्राइसिंग को लागू नहीं करेगी. Uber के प्रवक्ता के मुताबिक इस दौरान सर्च प्राइसिंग को डीएक्टिवेट रखा जाएगा. हम दिल्ली सरकार के कदम का पूर्ण समर्थन करते हैं और इसकी सफलता की कामना करते हैं.