घर से निकलने के पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं तो हो जाएगा 4 हजार का चालान
दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार 04.11.2019 से Odd - Even योजना को लागू कर दिया है. इस नियम के तहत दिल्ली की सड़कों पर 15 नवम्बर तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे के बीच एक दिन Odd नम्बर की तो दूसरे दिन Even नम्बर की गाड़ियां सड़क पर चल सकेंगी.
इस नियम का करें पालन, नहीं हो जो जाएगा 4 हजार रुपये का चालान (फाइल फोटो)
इस नियम का करें पालन, नहीं हो जो जाएगा 4 हजार रुपये का चालान (फाइल फोटो)