कोविड के बढ़ते मामलों पर ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी, 24 घंटों में दर्ज किए गए इतने केस
Covid-19 Update: कोविड के बढ़ते मामलों पर ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. ओडिशा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने शनिवार को पड़ोसी राज्यों में बढ़ते केस को देखते हुए दिशानिर्देश जारी हैं.
Covid-19 Update: कोविड के बढ़ते मामलों पर ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. ओडिशा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने शनिवार को पड़ोसी राज्यों में बढ़ते केस को देखते हुए दिशानिर्देश जारी हैं. जिसमें कहा गया है कि बुजुर्ग और पहले से बीमार या किसी स्वास्थ्य समस्या वाले व्यक्ति भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. बाहर निकलते समय फेस मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें.
'हमेशा मास्क लगाकर बाहर निकले' ओडिशा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ओडिशा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने शनिवार को पड़ोसी राज्यों में बढ़ते केस को देखते हुए बुजुर्ग और पहले से बीमार या किसी स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित व्यक्ति भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. बाहर निकलते समय फेस मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें. 24 घंटे में 423 नए मामले आए सामने इस बीच, पिछले 24 घंटों में भारत में ताजा सीओवीआईडी मामलों में कई गुना वृद्धि देखी गई, जिनमें से सबसे ज्यादा केस केरल से हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 423 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 266 केरल से और 70 पड़ोसी कर्नाटक से थे. देश में COVID-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,420 दर्ज की गई. 'फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं' इस बीच, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के उभरने पर बढ़ती चिंताओं के बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि, उन्होंने लोगों से उचित एहतियाती कदम उठाकर सतर्क रहने का आग्रह किया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की पूर्व महानिदेशक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, "हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, पिछले 28 दिनों की अवधि की तुलना में नई मौतों की संख्या में 8 प्रतिशत की कमी आई है, 3,000 से अधिक नई मौतें दर्ज की गई हैं.