महामारी कोरोना से लड़ने के लिए इस राज्य में बनेगा देश का सबसे बड़ा COVID 19 अस्पताल
भारत में बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे पर रोक लगाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. ओडिशा सरकार (Odisha Government) देश में COVID-19 का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने की तैयारी कर रही है.
भारत में बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे पर रोक लगाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. ओडिशा सरकार (Odisha Government) देश में COVID-19 का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने की तैयारी कर रही है. अस्पताल में लगभग 1000 बेड होगें. सरकार ने कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के बीच एक्सक्लूसिव COVID 19 ट्रीटमेंट हॉस्पिटल बनाने को मंजूरी दे दी है. इस अस्पताल को ऑपरेशनल बनाने के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं. माना जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा COVID-19 अस्पताल होगा.
ओडिशा से पहले मुंबई में भी देश का पहला COVID-19 अस्पताल बनाने का दावा किया है. लेकिन ओडिशा में बनने वाला ये अस्पताल सबसे बड़ा होगा. मरीजों के इलाज के लिए विशेष रूप से इतने बड़े पैमाने पर अस्पताल बनाया जाएगा. आडिशा में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल दो मामले सामने आऐ हैं.
हालांकि, अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि ये अस्पताल ओडिशा में किस जगह पर बनेगा. कोरोना को फेलने से रोकने के लिए हर राज्य की सरकार किसी न किसी तरीकों का सहारा ले रही है. असम में भी सरकार वायरस को फेलने से रोकने के लिए गुवाहटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में आइसोलेशन सेंटर बनाने की तैयारिया कर रही है. असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा अस्पताल बनने की निगरानी कर रहे है. हांलाकि, असम में कोरोना का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है.
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 650 के पार चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक वायरस से अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के अलग-अलग राज्यों से आकड़ें सामने आ रहे है. सबसे ज्यादा आकड़े महाराष्ट्र के सामने आ रहें उससे अलग गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, कर्नाटक, पंजाब, दिल्ली से आकड़े दिन पर दिन बड़ते दिखाई दे रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में से 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिसकि ऐलान प्रधानमंत्री मोदी ने देश संबोधित करते हुए दिया था, साथ ही लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा था. पीएम ने वायरस से जल्द निपटने के लिए लोगो को कई तरह के सुझाव दिया. Social Distancing पर ज्यादा ध्यान देते हुए उन्होने लोगो से लॉकडाउन को फोलो करने की अपील की. पीएम ने बताया की जरूरत की चीजें पहले की तरह ही चलती रहेंगी और लोगों को इसमें panic करने की जरूरत नहीं है. सभी जरूरत मंद चीजों को जारी रखने की गाइडलाइन गृहमंत्रालय ने जारी कर दी है.