NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2023 में होने वाले एग्जाम का एनुअल कैलेंडर (Annual Calendar) जारी कर दिया है. ये सारे एंट्रेंस एग्जाम देशभर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं है. NTA की तरफ से जारी किए गए इस एनुअल कैलेंडर में CUET 2023 से लेकर NEET UG 2023 जैसे एंट्रेंस एग्जाम कब करवाए जाएंगे उसकी जानकारी दी गई हैं. NTA एग्जाम कैलेंडर 2023 के मुताबिक, नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2023 7 मई को आयोजित होगा, वहीं CUET 2023 का एग्जाम 21 मई से लेकर 31 मई, 2023 तक चलेगा.

कब होगी NEET UG की परीक्षा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTA ने NEET UG यानी नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट 2023 की परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित करने का निर्णय लिया है. NEET UG राष्ट्रीय स्तर पर होने वाला एक एंट्रेंस एग्जाम है. इसके जरिए देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS), डेंटल (Dental) जैसे कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है. हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स ये एग्जाम देते हैं.

कहां देखें एग्जाम का शेड्यूल?

स्टूडेंट्स NTA एग्जाम कैलेंडर को ऑफिसियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. CUET एग्जाम के लिए 1 जून से 7 जून 2023 तक को रिजर्व तारिख के रूप में रखा गया है. वहीं JEE Mains 2023 के सेशन 1 और सेशन 2 के एग्जाम के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. JEE 2023 एप्लीकेशन फॉर्म जारी हो चुके है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म फिल कर सकते है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें