Noida Jal App: नोएडा वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है. अब वो घर बैठे एक मोबाइल ऐप के जरिए अपना पानी का बिल भर सकेंगे. इसके लिए बकायदा एक मोबाइल ऐप्लीकेशन लॉन्च किया गया है. नोएडा में अब पानी (जल-सीवर) के बिलों का भुगतान मोबाइल ऐप से किया जा सकेगा. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी ने सोमवार को जल ऐप लॉन्च किया. इस ऐप का फायदा करीब 84 हजार लोगों को मिल सकेगा. इसे गूगल ऐप के जरिए डाउनलोड किया जा सकेगा और उसके बाद लोग इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. जल्द ही इस ऐप का iOS वर्जन भी लॉन्च होगा.

कैसे काम करेगा 'जल' ऐप?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए लॉगइन करते वक्त अपना प्रॉपर्टी नंबर या प्रॉपर्टी पंजीकरण आईडी डालना होगा. इसके बाद उपभोक्ता को एक मोबाइल नंबर भी फीड करना होगा. इस नंबर पर ओटीपी आएगा जिससे वेरिफाई करने के बाद ही ऐप का प्रयोग किया जा सकेगा. इस ऐप में लॉगिन होने के बाद पहले से किए गए बिल का भुगतान चालान और बकाया बिल का ब्यौरा उपभोक्ता को दिखाई देगा. ऐप में ऑनलाइन भुगतान के अलावा NEFT, RTGS, DD के माध्यम से भुगतान के लिए चालान निकाला जा सकता है. ऐप के माध्यम से भुगतान की जानकारी उपभोक्ता को तुरंत मिल जाएगी. बिल यूपीआई और ऑनलाइन बैंकिंग माध्यम से भरा जा सकता है. कुछ दूसरे पेमेंट मोड भी जल्द ही जोड़े जा सकते हैं.

बता दें कि नोएडा अथॉरिटी पहले से पानी का बिल ऑनलाइन भरने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर इसकी सुविधा देता है. लेकिन अब कई और सुविधाओं के साथ मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिसमें आपको मौजूदा बिल के साथ पेमेंट हिस्ट्री भी दिख जाएगी. साथ इसपर आपको कंज्यूमर की सारी डीटेल दिखेगी.

निकाले जाएंगे वॉटर मीटर के बिल

रितु महेश्वरी ने बताया है कि नोएडा में पांच हजार वॉटर मीटर लगाए गए हैं. अब इनके बिल भी निकाले जाएंगे. हालांकि अब तक मीटर रीडिंग के अनुसार बिल नहीं निकल रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि इनके रेट आदि तय किए जा रहे हैं जिसके बाद बिल निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा वॉटर मीटर से बिल निकालने के बाद एसएमएस के माध्यम से इसकी सूचना उपभोक्ता को मिल सके इसके लिए भी काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें