Traffic Police Advisory: नोएडा में दशहरे के दिन रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
Traffic Police Advisory: नोएडा ट्रेफिक पुलिस ने दशहरा को लेकर कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया है. अगर आपको इस दिन घर से निकलना है तो पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी चेक कर लें.
Traffic Police Advisory: नोएडा ट्रेफिक पुलिस ने दशहरा को लेकर कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया है. अगर आपको इस दिन घर से निकलना है तो पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी चेक कर लें. नोएडा में दशहरा को लेकर मंगलवार को दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक विभाग ने कई मार्गों पर डायवर्सन किया है जो देर रात तक लागू रहेगा.
चेक करें पुलिस की एडवाइजरी नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है उसके मुताबिक, सेक्टर-12-22 और 56 चौराहे से स्टेडियम की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा. सेक्टर-10 और 21 की तरफ से स्टेडियम, 12-22, 56 तिराहे तक वाहन नहीं आ सकेंगे. सेक्टर-8, 10, 11, 12 शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम एवं स्पाइस मॉल की ओर वाहन नहीं आ-जा सकेंगे. मदद के लिए नोट कर लें ये नंबर डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि दशहरा के दिन यातायात से संबंधित कोई भी दिक्कत होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. इन रास्तों पर रहेगा बदलाव- दशहरा के मौके पर सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 के चारों ओर वाहनों के रास्तों में बदलाव रहेगा. इस दौरान वाहन चालकों को ऑप्शनल रास्तों से निकलना होगा.
- सेक्टर-12 स्थित मेट्रो अस्पताल चौराहे से चौड़ा मोड़, एडोब, रिलायंस चौराहे की ओर वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा. सेक्टर-31 और 25 चौराहे से स्पाइस मॉल की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक होगी.
- सेक्टर-22, 23, 24 कोतवाली से एडोब, रिलायंस चौराहा, सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल चौक की ओर नहीं आ सकेंगे.
- सेक्टर-22, 23 और 54 तिराहे से वाहन एडोब चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे.
- सेक्टर 20, 21, 25 और 26 जलवायु विहार से सेक्टर-21-25 स्पाइस मॉल की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
- कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12-22 चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
ये होंगे वैकल्पिक मार्ग दशहरे के दिन अगर आपको कोई दिक्कत आए तो आप वैकल्पिक मार्ग से जा सकते हैं.
- वैकल्पिक मार्ग में सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे की ओर से सेक्टर-12-22-56 तिराहे की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर-10-21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौराहे से निठारी होकर सेक्टर-31-25 चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेगा.
- सेक्टर-12-22-56 तिराहे से स्टेडियम चौराहे की ओर वाहन सेक्टर-57 चौराहा, सेक्टर-31-25 चौराहे से जा सकेंगे.
- सेक्टर-12-22-56 तिराहे से रजनीगंधा चौराहे की ओर जाने वाले वाहन मेट्रो अस्पताल चौराहा, सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौराहा, हरौला, झुंडपुरा होकर जा सकेगा.
- सेक्टर-27 डीएम चौराहे से जलवायु विहार, स्पाईस मॉल, एडोब चौक की ओर जाने वाले वाहन जलवायु विहार चौराहे से सेक्टर-31-25 चौराहा, गिझौड़ चौक होकर जा सकेंगे.