Noida Traffic Advisory: नोएडा में एलिवेटेड रोड के एक हिस्से पर रिपेयरिंग के कारण सोमवार से रोड का एक हिस्सा वाहनों के लिए बंद रहेगा. इसकी जानकारी नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Advisory) ने एक्स पर पोस्ट जारी कर दी है. जारी एडवाइजरी में कहा गया कि नोएडा अथॉरिटी द्वारा सेक्टर-18 से सेक्टर-61 तक एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है.

45 दिन तक चलेगा रिपेयरिंग का काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा में एलिवेटेड रोड के एक हिस्से पर रिपेयरिंग के कारण इस रोड से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम लगभग 45 दिनों तक चलेगा. यह रोड 4.9 किमी लंबी है, इस रोड से हर दिन हजारों लोग गुजरते हैं. सेक्टर 18 से सेक्टर 61 की तरफ जाने वाले लोगों को इस रोड की वजह से काफी सहूलियत मिलती है.

सेक्टर-60 तक पहले की तरह ही रहेगा ट्रैफिक

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि पहले फेज में सेक्टर-18 से एनटीपीसी तक काम होना है, जिसके कारण एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-18 से एनटीपीसी की ओर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. पुलिस ने कहा कि एनटीपीसी से सेक्टर-60 तक यातायात की आवाजाही पहले के तरह ही जारी रहेगी.

इन रूट में किया गया बदलाव

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपने पोस्ट में बताया कि सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक एलिवेटेड मार्ग पर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा री- सरफेसिंग (मरम्मत का कार्य आज दिनांक 07.04.2024 को लगभग 16:00 बजे से प्रारम्भ किया गया. सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक जाने वाले मार्ग पर रि- सरफेसिंग का कार्य पूर्ण होने का अनुमानित समय लगभग 45 दिवस है.  पहले फेज में एलिवेटेड मार्ग पर सेक्टर 18 से एनटीपीसी तक रिफ्रेशिंग का कार्य किया जाता है. जिसके कारण सेक्टर 18 से सेक्टर 61 की ओर जाने वाले एलिवेटेड मार्ग पर सेक्टर 18 से एनटीपीसी तक यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

घर से निकलने के पहले चेक कर लें एडवाइजरी

एनटीपीसी से सेक्टर 60 तक यातायात का आवागमन सुचारू चलता रहेगा. सेक्टर 18 से रि- सरफेसिंग कार्य प्रारम्भ होने के कारण एलिवेटेड मार्ग के यातायात का डायवर्जन किया गया. रविवार के दिन अन्य दिनों की अपेक्षा यातायात का दबाव होने के बावजूद भी एलिवेटेड मार्ग के नीचे सैक्टर 31.25 चौक एवं सेक्टर 18 अंडरपास में यातायात का अत्यधिक दबाव रहा. आमजन असुविधा से बचने के लिए निम्नानुसार मार्ग एवं वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर अपने डेस्टिनेशन को जा सकेंगे.

1- सेक्टर 18 से एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर 60 की ओर जाने वाले वाहन एलिवेटेड रोड के नीचे से निठारी, सेक्टर 31,25 चौक, एनटीपीसी चौक, गिझौड चौक होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.

2- अट्टापीर/राय रेजीडेंसी चौक से एलिवेटेड होकर जाने वाला यातायात डीएम चौक, जलवायु विहार, मोदी मॉल, एडोब चौक से सेक्टर 54 चौकी तिराहा होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

3 – डीएनडी से रजनीगंधा अंडरपास होकर सेक्टर 04/19 से यू-टर्न कर रायरेजीडेन्सी चौक से एलिवेटेड होकर जाने वाला यातायात स्टेडियम चौक, सेक्टर 12,22,56 तिराहा, सेक्टर 57 चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.

 4- फिल्म सिटी से सेक्टर 18 / एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन, महामाया फ्लाई ओवर से पूर्व लेफ्ट टर्न कर सेक्टर 37 सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.

5- ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

6- कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से सेक्टर 18 / एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 सिटी सेंटर, होशियारपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.

7- स्टेडियम चौक, मोदी मॉल / स्पाइस मॉल से डिग्री कॉलेज / शशि चौक की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 3125 चौक से लेफ्ट टर्न कर सर्विस रोड होकर एनटीपी / इस्कॉन मंदिर के सामने से यू-टर्न कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.

नोट:- सेक्टर 60 से सेक्टर 18 तक एलिवेटेड मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा. यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा . कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं.