Noida Election Result: इस चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. रुझानों के मुताबिक 4 राज्यों में कमल फिर से खिलनेवाला है. बीजेपी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड गोवा और मणिपुर में पूर्ण बहुमत के करीब है. चुनाव में रिजल्ट के साथ-साथ वीआईपी सीट पर भी लोगों की नजर रहती है. गोरखपुर सदर, सिराथू के साथ ही नोएडा सीट के परिणाम क्या होंगे यह राजनीतिक पार्टियों के लिए अहम रहेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा (Noida) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह (Pankaj Singh) को बीजेपी ने फिर से अपना उम्मीदवार बनाया. यानी पंकज सिंह यहां से बीजेपी के विधायक भी हैं. वो यहां से दोबारा विधायक बनने के बेहद करीब हैं. वो सपा के सुनील चौधरी से करीब 80,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. 2017 में निर्वाचित हुए पंकज सिंह को इस सीट पर पिछली बार 1 लाख 62 हजार 417 वोट मिले थे. 

वहीं जेवर विधानसभा में 17 वे चरण की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह अपने प्रतिद्वंदी और आरएलडी प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना से 22970 वोटों से आगे चल रहे हैं.  

आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर की नोएडा विधानसभा सीट (Noida Vidhan Sabha Seat) से भाजपा विधायक पंकज सिंह सुबह से ही लगातार बढ़त बनाए हुए हैं, इससे उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है. इस बार यहां सात फेज में मतदान हुआ है. नोएडा सीट (Noida Seat) पर उनका मुकाबला सपा के सुनील चौधरी और कांग्रेस की उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक के साथ है. यूपी विधानसभा चुनाव के पहले फेज के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले में 10 फरवरी को वोटिंग हुई थी. 

एनसीआर और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र होने की वजह से नोएडा (Noida) का काफी महत्व है. यहां देश की जानी-मानी कंपनियों के साथ कई एमएनसी के भी ऑफिस हैं. यूपी में निवेशकों के लिए यह पसंदीदा जगह रही है. मेट्रो की वजह से भी यहां का तेजी से विकास हुआ है.