Noida School Closed: नोएडा (Noida school closed) में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्लास आठवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. दरअसल, भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. उत्तर भारत के कई क्षेत्र भीषण ठंड की चपेट में हैं, इसलिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूल बंद रहेंगे. गौतमबुद्ध नगर में बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लास 9 से 12 तक के समय में बदलाव एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, ठंड और कोहरे की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में कक्षा आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों को 16 जनवरी तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. जनवरी 20 तक कक्षा 9 से 12 तक का समय भी बदल दिया गया है होकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. यह निर्णय गौतम बौद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने दिया है. घने कोहरे और भीषण ठंड को देखते हुए, क्लास नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. पंजाब में क्लास पांच तक के स्कूल 20 जनवरी तक रहेंगे बंद

कड़ाके की ठंड को देखते हुए पंजाब सरकार ने रविवार को सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में सभी प्राथमिक कक्षाओं के लिए 20 जनवरी तक छुट्टियों की घोषणा की. स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल 15 जनवरी से नियमित रूप से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे. दो पालियों वाले स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.