अब नहीं लगेगा बिजली के महंगे बिल का झटका, अगर कर लिया ये काम तो हर महीने होगी भारी बचत
Noida Electricity Bill: बिजली की सप्लाई करने वाली कंपनी NPCL ने नॉर्वे के साथ मिलकर एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिससे आपके बिजली के बिल में भारी कटौती हो सकती है.
Noida Electricity Bill: अगर आप भी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और बिजली के महंगे बिल से परेशान हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. नोएडा में बिजली की सप्लाई करने वाली कंपनी NPCL एक ऐसा प्रोग्राम लेकर आई है, जो आपके बिजली के बिल को काफी कम कर सकता है. बिजली वितरण से जुड़ी नोएडा पावर कंपनी लि. (NPCL) ने ग्रेटर नोएडा में अपने ग्राहकों के बिजली खपत को प्रबंधित कर उनके बिल में कमी लाने में मदद के लिये नॉर्वे के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू की है.
आरपी संजीव गोयनका समूह और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की संयुक्त उद्यम कंपनी NPCL ने मंगलवार को बयान में कहा कि कंपनी ने भारत-नॉर्वे ऊर्जा कार्यबल के तहत ग्रेटर नोएडा में 'मांग प्रतिक्रिया' (डिमांड रिस्पांस) पर एक पायलट परियोजना को लेकर समझौता पर हस्ताक्षर किये हैं.
कैसे आएगी बिजली बिल में कमी
मांग प्रतिक्रिया आधुनिक ऊर्जा प्रबंधन प्रणालियों का एक महत्वपूर्ण उपाय है. इसके जरिये बिजली मांग को प्रबंधित किया जाता है. इसमें बिजली की अधिकतम मांग के समय इसकी कम खपत के लिये उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया जाता है. इससे ग्रिड को संतुलित करने और बिजली कटौती को रोकने में मदद मिलती है.
इसके अलावा, पात्र उपभोक्ता डिमांड प्रतिक्रया में भाग लेकर ऊर्जा खपत को काबू में रखते हुए बिजली बिल को भी कम कर सकते हैं.
कैसे ले सकते हैं फायदा
बयान के अनुसार, पायलट परियोजना के तहत एनपीसीएल उन सभी इच्छुक उपभोक्ताओं का चयन करेगी जो उपरोक्त मांग प्रतिक्रिया में शामिल होकर इसका लाभ उठाना चाहते हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपभोक्ता एनपीसीएल के ग्राहक सेवा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं. पायलट परियोजना 2025 तक जारी रहेगी और इसके परिणामों को राज्य नियामक आयोग के साथ साझा किया जाएगा. एनपीसीएल ग्रेटर नोएडा में बिजली वितरण करती है.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें