नोएडा में बन रहा है देश का पहला कोरोना Call Centre, 4 होटल में रखें जाएंगे संदिग्ध
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी दुनियाभर में तेजी से फैलती जा रही है. ग्लोबली इससे संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार चली गई है और 50,000 लोग जान गंवा चुके हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी दुनियाभर में तेजी से फैलती जा रही है. ग्लोबली इससे संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार चली गई है और 50,000 लोग जान गंवा चुके हैं. अब तक एक दिन में सबसे अधिक मौत की संख्या अमेरिका से सामने आई है. आधी से ज्यादा दुनिया के लॉकडाउन जैसे हालात में रहने के बावजूद यह Virus तेजी से फैल रहा है. अमेरिका, स्पेन और ब्रिटेन में हालात बेहद खराब हो गए हैं. इस बीच, भारत में भी लॉकडाउन के दौरान मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
उधर, नोएडा (Noida) में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने 4 होटलों को Quarantine home में तब्दील कर दिया है. बता दें कि नोएडा में 24 घंटे के अंदर कोरोना कॉल सेंटर (Corona Call Centre) बनने वाला है. इसके साथ एडमिनिस्ट्रेशन ने ग्रेटर नोएडा में स्थित 4 होटलों को भी क्वारंटाइन होम में तब्दील कर दिया.
DM सुहास एलवाई के कार्यभार ग्रहण करने के 24 घंटे में ही गौतमबुद्ध नगर में रैपिड एक्शन फोर्स लग गई. निगरानी के लिए आसमान में Drone उड़ाने को भी हरी झंडी दे दी गई. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पुष्टि की कि लॉकडाउन को हल्के में लेने वालों की निगरानी के लिए शुक्रवार से जिले की सीमा में घनी आबादी वाले इलाको में आसमान में ड्रोन उड़ते नजर आएंगे.
जिला प्रशासन के प्रवक्ता के मुताबिक, जिन होटलों को अस्थाई रुप से अधिग्रहीत करके क्वारंटाइन होम में बदला गया है वे सब ग्रेटर नोएडा में ही हैं. इनका नाम द स्टेलर जिमखाना, एसएए हॉस्पिटलटी प्राइवेट लिमिटेड, अंसल प्लाजा और कासना रोड स्थित रेडिसन ब्लू है.
Zee Business Live TV
विश्व नेताओं ने इस संकट से निपटने के लिए बड़े वित्तीय सहायता पैकेजों की घोषणा की है और विश्व बैंक ने 15 महीनों में 160 अरब डॉलर आपात नकदी जारी करने की योजना को मंजूरी दी है.
इस Virus ने बुजुर्ग और पहले से बीमार लोगों को अपना निशाना अधिक बनाया है, लेकिन बच्चों और यहां तक कि 6 माह की एक बच्ची की मौत के मामलों ने सभी लोगों के लिए खतरा पैदा कर दिया है.