Supertech twin towers: इस ट्विन टावर को बनाने काफी वक्त लगा होगा लेकिन जमींदोज होने में महज 9 सेकेंड लगेंगे. विवादों से घिरे सुपरटेक ट्विन टावर को आखिरकार गिरा दिया जाएगा. इसके लिए 14 विभागों से NOC मिल गई है. नोएडा के सेक्टर 93 A में बनी इस बिल्डिंग को 20 फरवरी से 22 मई के बीच गिराया जाना है. इसके लिए एडिफिस कंपनी सभी विभागों के साथ मिलकर काम कर रही है. दोनों टावर को ध्वस्त करने में करीब ढाई टन बारूद लगेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोज मंगाया जाएगा बारूद

इसके लिए रोजाना गोदाम से बारूद मंगाया जाएगा. जितना बारूद इस्तेमाल होगा उतना ही लाया जाएगा. इन दोनों टावर को गिराने में करीब 15 दिन का वक्त लगेगा. इस दौरान आम लोगों की सुरक्षा को लेकर भी इंतजाम किए जा रहे हैं. टावर को गिराने के दौरान आसपास की एटीएस और एमराल्ड सोसाइटी को खाली कराया जाएगा. करीब 5 घंटे तक यहां के फ्लैट को सुरक्षा के मद्देनजर खाली रखा जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

9 सेकेंड में गिरा दी जाएगी बिल्डिंग

गैस पाइपलाइन को लेकर भी तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे इसपर कोई दबाव न पड़े. दोनों टावर को करीब 9 सेकेंड के अंदर गिरा दिया जाएगा. इस ब्लास्ट के दौरान ट्विन टावर के आसपास सिर्फ 5 लोग रहेंगे. ट्विन टावर के 10वें फ्लोर पर डायनामाइट लगाए जाएंगे. करीब 9 सेकेंड में सुपरटेक ट्विन टावर ध्वस्त हो जाएंगे. वहीं इसे ध्वस्त करने के दौरान डस्ट यानी धूल को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जा रही है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस ट्विन टावर को ध्वस्त किया जा रहा है.

बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे 

इस दौरान आवाजाही कर रहे लोगों को कोई दिक्कत न हो इसलिए एक्सप्रेस-वे बंद रखा जाएगा. कंपनी ने इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस को भी जानकारी दी है. इसमें बताया गया है ब्लास्ट के दौरान वहां पर लोग गाड़ियां रोककर इसे देखेंगे ऐसे में हादसे की आशंका बढ़ सकती है.