गर्मियों में नहीं होगी बिजली की कमी, इस राज्य ने पावर सप्लाई के लिए किया खास इंतजाम
इस बार गर्मियों में लोगों को बिजली की कटौती की समस्या से राहत मिल सकती है. गर्मियों में बिजली की बढ़ी मांग को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने UPPCL से खास इंतजाम करने को कहा है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
गर्मियां आते ही एसी, कूलर और फ्रिज के चलते बिजली की मांग में काफी इजाफा हो जाता है. ऐसे में वक्त-बेवक्त पावर कट की समस्या झेलनी पड़ती है. लेकिन इस बार गर्मियों में आपको बिजली की कमी का सामना नहीं करना होगा. गर्मियों में बिजली की बढ़ी मांग के सापेक्ष आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने UPPCL को आवश्यक निर्देश दिए हैं. सीएम की मंशा का अनुरूप यूपीपीसीएल भी बिजली उत्पादन बढ़ाने के कार्य ने युद्ध स्तर पर जुट गया है. इसी क्रम में जवाहरपुर सुपर थर्मल पावर परियोजना की एक इकाई (660 मेगा वाट) का उत्पादन 15 मई तक शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए सभी तरह की कार्यवाही सुनिश्चित करने को भी कहा गया है.
निर्धारित डेडलाइन पर शुरू हो उत्पादन
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन एवं उत्पादन निगम के अध्यक्ष एम देवराज ने मंगलवार को जवाहरपुर सुपर थर्मल पावर परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माणाधीन परियोजना के स्थलीय निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 मई, 2023 तक परियोजना की एक इकाई ( 660 मेगा वाट) उत्पादन शुरू करे.अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की गर्मियों में विद्युत की मांग बढ़ेगी. अभी से प्रदेश में लगभग 23000 मेगा वाट विद्युत की मांग पहुंच रही है. बढ़ी हुई मांग के अनुरूप प्रदेश में विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित हो और सभी क्षेत्रों को निश्चित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति हो इसके लिए जरूरी है कि निर्धारित तिथियों पर परियोजना पूरी हो और विद्युत उत्पादन शुरू हो.
अगले 6 माह में दूसरी इकाई की भी होगी शुरुआत
उल्लेखनीय है कि जवाहरपुर विद्युत उत्पादन निगम लि. जो कि यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि की 100 प्रतिशत सहायक कम्पनी है, इस परियोजना का निर्माण कर रही है. इस पर लगभग 10500 करोड़ रुपए व्यय का अनुमान है. इसकी 1320 मेगा वाट (2x660) की उत्पादन क्षमता है. एक इकाई 23 अप्रैल, 2023 तक परीक्षण हेतु सिन्कोनाइस की जाएगी. यह 15 मई 2023 तक उत्पादन शुरू कर देगी. 660 मेगा वाट की दूसरी इकाई के भी लगभग 6 महीने के बाद उत्पादन प्रारम्भ करने की सम्भावना है.
तत्काल रिलीज किए 70 करोड़ रुपए
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अध्यक्ष ने परियोजना परिसर में निर्माण की जिम्मेदारी निभा रही कोरिया की कम्पनी दूशान पावर सिस्टम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजना निर्माण में तेजी लाएं. यदि कोई समस्या आये तो सूचित किया जाए. अध्यक्ष ने उत्पादन निगम के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि प्रतिदिन मॉनिटरिंग करके परियोजना के कार्यों को पूर्ण करें. उन्होंने कार्य में तेजी लाने के लिए 70 करोड़ रुपए तत्काल रिलीज करने के निर्देश दिए. परियोजना स्थल पर कोयला आपूर्ति रेलवे के माध्यम से शुरू हो इसके लिए भी सम्बन्धित कम्पनियों के साथ समीक्षा की गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:52 PM IST