CoWin एप पर सुरक्षित है आपकी जानकारी, सरकार का दावा- नहीं लीक हुआ कोई डेटा
CoWin portal Data Leak: सरकार ने कोविन एप के डेटा लीक की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि कोविन एप पर आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है.
CoWin portal Data Leak: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उन सभी खबरों का खंडन किया है, जिसमें कोविन एप से जानकारी लीक होने की बात कही जा रही थी. सरकार ने कहा कि CoWin प्लेटफॉर्म पूरी तरह से सुरक्षित है और कोई डेटा लीक नहीं हुआ है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने एक ट्वीट में कहा, "CoWIN से डेटा लीक के संबंध में: हम मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि यह लीक कोविन एप से जुड़ा हुआ नहीं है. हम कोविन एप पर लाभार्थियों के पते और Covid-19 स्टेटस की कोई जानकारी इकट्ठा नहीं करते हैं.
सुरक्षित है कोविन का डेटा
इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Co-WIN पोर्टल पर स्टोर यूजर्स का डेटा ऑनलाइन लीक हो गया है. यह स्पष्ट किया जाता है कि Co-WIN पोर्टल से कोई डेटा लीक नहीं हुआ है और इसका संपूर्ण डेटा इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मामले की जांच करेगी मिनिस्ट्री
रिलीज में आगे कहा गया कि यह भी स्पष्ट किया जाता है कि हेल्थ मिनिस्ट्री इस मामले के सार की जांच करेगा क्योंकि प्राथमिक दृष्टि में यह दावा सही नहीं है. Co-WIN पोर्टल पर सरकार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए न तो लाभार्थी का पता और न ही RT-PCR टेस्ट के नतीजे स्टोर करती है.