नीतीश कुमार चुने गए NDA विधायक दल के नेता, कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागु चौहान को 126 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा.
Bihar Election 2020: नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) की बैठक में जनता दल यूनाइटेड (JD-U) अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल फागु चौहान (Phagu Chauhan) को 126 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा.
नीतीश कुमार कल सुबह 11:30 बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
इससे पहले एनडीए के तमाम घटक दलों के नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. तमाम दलों से मंत्रणा करने के बाद राजनाथ सिंह ने विधायक दल के नेता के तौर पर नीतीश कुमार के नाम का ऐलान किया.
विधायक दल का नेता ( NDA MLA leader)
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) सेक्युलर के प्रमुख जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi), विकासशील इनसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) और बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागु चौहान को 126 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा.
यह भी पढ़ें- बच्चों से जुड़े फाइनेंशियल टारगेट की सेफ्टी के लिए जानें ये जरूरी बातें
7वीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री (Bihar Chief Minister)
नीतीश कुमार 16 नवंबर, सोमवार को 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. जानकारी मिली है कि उनके साथ मंत्रिमंडल के 16 सदस्य भी शपथ लेंगे. इनमें वीआईपी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा घटक दल के भी एक-एक सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे.
बता दें कि बिहार में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव हुए थे. वोटों की गिनती 10 नवंबर को हुई थी. इन चुनावों में एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को 74 सीटें मिली जबकि, नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (JDU) को 43 सीटें मिली.
नीतीश कुमार (Nitish Kumar)
नीतीश कुमार का जन्म हरमनत में एक कुर्मी परिवार हुआ था. उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी थे. उनके पिता एक आयुर्वेदिक वैद्य थे. नीतीशु कुमार ने 972 में बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, पटना) से विद्युत इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की.
नीतीश कुमार पहली बार बिहार विधानसभा के लिए 1985 में चुने गए थे. साल 2000 में वे बिहार के मुख्यमंत्री बने लेकिन उन्हें सिर्फ सात दिनों में त्यागपत्र देना पड़ा. नीतीश कुमार नवंबर, 2005 में राष्ट्रीय जनता दल की बिहार में 15 साल पुरानी सत्ता को उखाड़ फेंकने में सफल हुए और मुख्यमंत्री के रूप में उनकी ताजपोशी हुई. इससे पहले वे केंद्र में कृषि और रेल मंत्री भी रहे.