10 घंटे में पूरा होगा Delhi से Patna का सफर, ₹3390 करोड़ से तैयार हुए दो नेशनल हाइवे
National Highway: NH-922 पर 1662 करोड़ रुपए की लागत से 44 किलोमीटर लंबा 4-लेन वाला कोइलवर से भोजपुर खंड तैयार किया गया. NH-922 पर 48 किलोमीटर 4-लेन भोजपुर से बक्सर खंड 1728 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ.
National Highway: दिल्ली से बिहार की दूरी ट्रेन से भी कम वक्त में पूरी होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बक्सर में 3,390 करोड़ रुपए की दो नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. गडकरी ने कहा कि NH-922 पर 1662 करोड़ रुपए की लागत से 44 किलोमीटर लंबा 4-लेन वाला कोइलवर से भोजपुर खंड तैयार किया गया. NH-922 पर 48 किलोमीटर 4-लेन भोजपुर से बक्सर खंड 1728 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ. इन दोनों के बनने से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से कनेक्टिविटी आसान होगी.
10 घंटे में पूरा हो जाएगा बिहार से दिल्ली का सफर
इससे बिहार से लखनऊ होते हुए दिल्ली पहुंचना आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली पहुंचने में लगने वाला 15 घंटे का समय अब घटकर 10 घंटे हो जाएगा. गडकरी कहा कि इस सड़क से आरा में ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलेगा. कृषि उत्पादों की नए बाजार तक पहुंच आसान होगी.
ये भी पढ़ें- BoB का ग्राहकों को तोहफा, Fixed Deposit पर ब्याज दर 1% तक बढ़ाई, अब होगा ज्यादा फायदा
गंगा पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुगम हो जाएगा. 37 अंडरपास पैदल चलने वालों और वाहनों की आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि 5 बड़े पुलों और 13 छोटे पुलों से हल्के और भारी वाहनों के परिवहन की सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार किसानों को दे रही 10 लाख रुपए, करना होगा ये काम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें