Covid 19 lockdown के कारण सुस्‍त पड़ी इकोनॉमी को तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 17  मई 2020 को राहत पैकेज के पांचवें चरण का ऐलान कर रही हैं.  वित्त मंत्री ने हालात को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं.  उन्होंने ब्लॉक स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाने का ऐलान किया है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री ने कोरोना से लड़ाई को और बेहतर तरीके से लड़ने के लिए पैथ लैब नेटवर्क को मजबूत करने का ऐलान किया है. ब्लॉक स्तर पर पब्लिक हैल्थ पैथ लैब बनाई जाएगी. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को बढ़ावा दिया जाएगा. ग्रामीण स्तर पर सभी जिलों में संक्रमण रोग ब्लॉक होगा जहां लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. 

सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी. जिला स्तर के सभी अस्पतालों में संक्रामक बीमारियों के लिए अलग से ब्लॉक बनाया जाएगा. 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

वित्त मंत्री ने बताया कि हेल्थ वर्कर्स के लिए 50 लाख के बीमा की व्यवस्था की गई है. उन्हें सुरक्षा देने के लिए महामारी एक्ट में बदलाव किया है. उन्होंने कहा कि करोना काल में शिक्षा के लिए तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा हैं. एयर एजुकेशनल वीडियो कंटेंट बढ़ा है. उन्होंने बताया कि 300 से अधिक घरेलू निर्माता अभी पीपीई के है, जबकि करोना वायरस से पहले एक भी घरेलू निर्माता नहीं था। उन्होंने बताया कि अब तीन लाख से अधिक पीपीई देश में बनाई जा रही है.