PNB scam case: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) की प्रॉपर्टी का ऑक्शन होने जा रहा है. नीलाम होने वाले असेट्स में नीरव मोदी का एक सोलर प्लांट हैं. यह नीलामी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 2,348 करोड़ रुपये के ड्यू के छोटे से हिस्से को रिकवर करने के लिए की जा रही है. इसका आदेश ऋण वसूली न्यायाधिकरण-1 (DRT-I) की ओर से जारी किया गया है. नीरव मोदी के इस प्लांट और मशीनरी को मिलाकर सोलर प्लांट की कीमत 12.40 करोड़ रुपये है.

इस बैंक के करोड़ों रुपये के ड्यू की रिकवरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के कर्जत तालुका के खंडेल गांव में स्थित मोदी के सोलर प्लांट की क्षमता 5.247MW है. प्लांट और मशीनरी को मिलाकर सोलर प्लांट की कीमत 12.40 करोड़ रुपये है. 21 सितंबर को DRT-I रिकवरी ऑफिसर अजीत त्रिपाठी की ओर से आदेशित नीलामी में संपत्ति पर मूल्यांकन किए गए राजस्व का कोई जिक्र नहीं है, चाहे उस पर कोई बाधा हो या कोई दावा हो, या कोई अन्य विवरण. यह नीलामी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 2,348 करोड़ रुपये के ड्यू के छोटे से हिस्से को रिकवर करने के लिए की जा रही है. 

सोलर प्लांट के बाद प्लॉट्स की नीलामी

दक्षिण मुंबई के फैशनेबल पेडर रोड इलाके में नीरव मोदी का आलीशान फ्लैट भी कम से कम तीसरी बार नीलाम हो रहा है. इस पॉश इलाके स्थित फ्लैट की कीमत 11.70 करोड़ रुपये है. इसके अलावा DRT-I ने नीरव मोदी और उनकी समूह कंपनी फायरस्टोन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित दो बड़े भूमि-पार्सल की नीलामी करने की योजना बनाई है. ये प्लॉट्स अहमदनगर जिले के कर्जत तालुका के खंडाले गांव में विभिन्न स्थानों पर स्थित हैं, और उनमें से एक संपत्ति पर नीलामी हो रहे सोलर प्लांट भी है, जिसकी अलग से नीलामी की जा रही है. 

नीलामी कब और कहां की जाएगी ?

जहां तक बाधाओं का सवाल है, ये दोनों भूमि पार्सल वर्तमान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास गिरवी हैं. DRT-I की नॉटिफिकेशन के अनुसार, सभी लिस्टेड संपत्तियों के लिए ऑनलाइन नीलामी 25 अक्टूबर को दोपहर 2-4 बजे के बीच आयोजित की जाएगी और इन संपत्तियों की नीलामी 'जैसा है जहां है और जैसा है जो है' के आधार पर की जाएगी.

हीरा कारोबारी नीरव मोदी को सीबीआई और इनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ED) के आरोपों के आधार पर प्रत्यर्पण वारंट पर मार्च 2019 में गिरफ्तार किया गया था. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फ्रॉड करने का आरोप है. जिसके बाद वह लंदन भाग गया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें