NHPC Limited का लॉकडाउन में बड़ा कदम, पहुंचाई 2.6 मीट्रिक टन मेडिकल सामग्री
एनएचपीसी मैनेजमेंट ने गरीब लोगों के लिए आर्थिक मदद करने का फैसला किया है. इसके लिए सभी कर्मचारी अपना सहयोग दे रहे हैं.
भारत में पनबिजली विकास (हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट) का सबसे बड़े केंद्रीय उद्यम तथा मिनीरत्न पीएसयू एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC Limited) ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जरूरतमंदों की मदद करने का ऐलान किया है.
एनएचपीसी की चेयरमैन तथा एमडी एके सिंह ने बताया कि एनएचपीसी मैनेजमेंट ने गरीब लोगों के लिए आर्थिक मदद करने का फैसला किया है. इसके लिए सभी कर्मचारी अपना सहयोग दे रहे हैं.
जहां-जहां एनएचपीसी के प्रोजेक्ट्स हैं, वहां आसपास जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है. प्रोजेक्ट्स के अंदर जो भी अस्थाई मजदूर काम कर रहे हैं, उनके भोजन, चिकित्सा और ठहरने की व्यवस्था की जा रही है.
एके सिंह ने बताया कि एनएसपीसी ने कल शनिवार को 2.6 मीट्रिक टन मेडिकल सामग्री दिल्ली से एयरलिफ्ट कराकर मणिपुर के इम्फाल भेजने का काम किया था.
इस मेडिकल सामग्री (medical materials) में सैनिटाइजर ( sanitizer), थर्मल स्कैनर और मास्क (Masks) भी शामिल हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मणिपुर के लोकतक में एनएचपीसी का 105 मेगावाट का पावर स्टेशन संकट की इस घड़ी में भी लगातार बिजली पैदा कर रहा है. एनएचपीसी अब तक 4.5 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद भी जारी कर चुकी है.