Maharashtra New Year Celebration: देशभर में कोरोना के Omicron वेरिएंट के मामलों में तेजी आ रही है. इसे देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू और तमाम कोरोना प्रोटोकॉल्स को सख्त कर दिया है. वहीं कुछ राज्यों में नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर भी गाइडलाइंस जारी किए जा चुके हैं.

सड़कों पर नहीं जुटेगी भीड़

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र सरकार ने भी Omicron वेरिएंट को देखते हुए नए साल के जश्न की तैयारियों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है. इसके मुताबित 31 दिसंबर की रात में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही सरकार ने सड़कों पर किसी भी प्रकार की भीड़ को इकट्ठा होने से मना किया है.

आतिशबाजी पर रहेगी पाबंदी

सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, नए साल के जश्न में होने वाली आतिशबाजी पर पाबंदी रहेगी. साथ ही गेट-वे आफ इंडिया , मरीन ड्राइव , गिरगांव चौपाटी ,जुहू चौपाटी परी समेट सभी समुद्र तट, गार्डन और सड़कों पर होने वाली भीड़ को काबू में रखा जाएगा.

सरकार ने कहा कि 31 दिसंबर की रात में 60 साल से अधिक और 10 साल से कम उम्र के लोगों को सड़कों पर निकलने की अनुमति नहीं होगी. किसी ओपेन ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रमों को सिर्फ 25 फीसदी क्षमता के साथ मंजूरी दी जाएगी और हॉल या सभागार में होने वाले प्रोग्राम को 50 फीसदी क्षमता के साथ मंजूरी दी जाएगी

सावधानी बरतने की आवश्यकता

महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे खतरनाक स्थिति बताया. उन्होंने कहा कि Covid-19 को काबू करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने को कहा.