ESIC से फरवरी में जुड़े 11.56 लाख नए मेंबर्स, जानें EPFO में कितनों ने की नई एंट्री
एनएसओ के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में ईपीएफओ से 10.34 लाख नए मेंबर जुड़े जो जनवरी में 10.71 लाख थे. सितंबर 2017 से फरवरी 2020 के दौरान ईपीएफओ से जुड़ने वाले नए मेंबर्स की संख्या करीब 3.29 करोड़ रही.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social security scheme) से फरवरी में 11.56 लाख नए मेंबर्स जुड़े हैं. इससे पहले जनवरी में ईएसआईसी में 12.19 लाख नए मेंबर रजिस्टर्ड हुए थे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह ताजा आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में जारी किए हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान ईएसआईसी में 1.49 करोड़ नए मेंबर जुड़े. सितंबर 2017 से फरवरी 2020 तक करीब 3.75 करोड़ नए लोगों ने ईएसआईसी की मेंबरशिप ली.
एनएसओ (National Statistics Office) इस तरह की रिपोर्ट अप्रैल 2018 से जारी करता आ रहा है. इसके लिए सितंबर 2017 के बाद के आंकड़े लिए जाते हैं. एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने वाले नए मेंबर्स के आंकड़ों पर निर्भर होती है.
इसी तरह, एनएसओ के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में ईपीएफओ से 10.34 लाख नए मेंबर जुड़े जो जनवरी में 10.71 लाख थे. सितंबर 2017 से फरवरी 2020 के दौरान ईपीएफओ से जुड़ने वाले नए मेंबर्स की संख्या करीब 3.29 करोड़ रही.
बता दें, ईएसआईसी से जनवरी माह में 12.06 लाख नए मेंबर जुड़े थे. इसी तरह, ईपीएफओ में जनवरी 2020 में 10.45 लाख नए मेंबर्स जुड़े थे. यानी जनवरी में ऐसे करीब 22 लाख से भी अधिक मेंबर्स को नौकरी मिली. इसके अलावा अगर वित्तीय वर्ष 2018- 19 में ईपीएफओ से शुद्ध रूप से 61.12 लाख नए मेंबर्स जुड़े थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने रोजगार के ताजा आंकड़ों से यह करीब-करीब यह पता चलता है कि किसी महीने में कितनी नई नौकरियां मिलीं. ईएसआईसी के तहत एक मिनिमम इनकम वाले कर्मचारियों को मेडिकल की सुविधा मिलती है. यह सुविधा इन कर्मचारियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है.