NEET UG 2023 Registration: नीट यूजी परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू सोमवार देर रात शुरु हो गए हैं. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन की लिंक एक्टिव कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन की विंडो 6 अप्रैल तक खुली रहेंगी. इतनी है आवेदन फीस आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 1700 रुपए शुल्क जमा करना होगा. वहीं EWS एवं OBC वर्ग के लिए यह 1600 रुपए है एवं एससी, एसचटी, पीडब्ल्यूडीबी वर्ग के लिए यह 900 रुपये है. वहीं भारत के बाहर के उम्मीदवारों को 9500 रुपए शुल्क जमा करना होगा. इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत नीट यूजी 2023 की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उनकी कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. वहीं, नीट यूजी 2023 की परीक्षा 720 अंकों की होगी. कई भाषाओं में होगी परीक्षा नीट यूजी 2023 की परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी.   NEET UG 2023 Eligibility Criteria: नीट यूजी 2023 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 1. वे छात्र जो अपने मुख्य विषय के रूप में बायोलॉजी के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं या पास कर चुके हैं, वे नीट यूजी 2023 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 2. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए. 3. ओपन-कैटेगरी के छात्रों के पास इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं में 50% या उससे अधिक अंक होने चाहिए, जबकि रिजर्व कैटेगरी के छात्रों के पास इंटरमीडिएट में 40% या उससे अधिक अंक होने चाहिए. NEET UG 2023 Registration: कैसे करें नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन? 1. ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. 2. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें. 3. अब आप अपनी आवश्यक जानकारी और अपना कॉन्टेक्ट डिटेल दर्ज करें. 4. इसके बाद आप अपने स्कैन किए गए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और कक्षा 10वीं के डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें. 5. नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का पेमेंट कर सबमिट  बटन पर क्लिक करें. 6. इसके बाद आप भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें. सीधे आवेदन के पेज पर जाने के लिए