इस दिन होगा 1563 कैंडिडेट्स का NEET UG रीएग्जाम, NTA ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए रिजल्ट की तारीख
NTA NEET UG Examination 2024: केंद्र सरकार द्वारा नीट यूजी 2024 के 1,563 अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स देने के फैसले को निरस्त कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इन कैंडिडेट्स का दोबारा एग्जामिनेशन 23 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा. जानिए क्या दिया है एनटीए ने अपडेट.
NTA NEET UG Examination 2024: केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा -स्नातक’ (NEET-UG), 2024 के 1,563 अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स देने के फैसले को निरस्त कर दिया गया है. अब इन 1563 कैंडिडेट्स का दोबारा एग्जामिनेशन 23 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक होने के आरोपों को खारिज किया था.
NTA NEET UG Examination 2024: 23 जून 2024 को आयोजित होगी परीक्षा, ईमेल के जरिए दी जाएगी जानकारी
NTA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, एनटीए की उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट के बाद, 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस/कम्पेनसेटरी मार्क्स को वापस ले लिया गया है. इन सभी 1563 उम्मीदवारों की पुन: परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. एनटीए जल्द ही एक सार्वजनिक सूचना जारी करेगा और इन 1563 उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए संपर्क करेगा ताकि वे आधिकारिक सूचना प्राप्त कर सकें.' केंद्र सरकार ने नीट-यूजी री एग्जामिनेशन का रिजल्ट 30 जून को आएगा.
NTA NEET UG Examination 2024: ग्रेस मार्क्स नहीं जुड़ सकेंगे, आठ जुलाई को होगी सुनवाई
एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग छह जुलाई को शुरू होगी. केंद्र सरकार ने इससे इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि यदि इन 1,563 छात्रों में से कोई कैंडिडेट दोबारा परीक्षा नहीं देना चाहता तो परिणाम में उसके मूल अंकों को शामिल किया जाएगा, जिसमें ग्रेस मार्क्स जुड़े नहीं होंगे. वहीं, नीट-यूजी, 2024 परीक्षा में धांधली के आरोपों के मद्देनजर इसे रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका समेत सभी अर्जियों को आठ जुलाई को सुनवाई के लिए लिया जाएगा.
NTA NEET UG Examination 2024: संसद में कांग्रेस उठाएगी नीट एग्जाम का मुद्दा
कांग्रेस ने चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा -स्नातक’ (नीट-यूजी), 2024 में कथित धांधली की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग बृहस्पतिवार को फिर उठाई और कहा कि 24 जून से आरंभ हो रहे संसद के सत्र के दौरान इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा. गौरव गोगोई ने कहा, ‘जिस एनटीए के नेतृत्व में यह पूरा घोटाला हुआ, आप उसी एजेंसी से मामले में जांच करने की बात कह रहे हैं। ऐसे में निष्पक्ष जांच की उम्मीद कैसे की जा सकती है?’