NEET UG Counselling Postponed: नीट यूजी काउंसलिंग नहीं हुई स्थगित, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सफाई
NEET UG Counselling Postponed:नीट यूजी काउंसलिंग को स्थगित करने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी सफाई दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि काउंसलिंग की तारीखों को नोटिफाई नहीं किया है.
NEET UG Counselling Postponed: विवादों में घिरी NEET-UG काउंसलिंग को अगली सूचना तक स्थगित करने की खबरें आई थी. न्यूज एजेंसी ANI ने आधिकारिक सूत्रों के हवालों से ये दावा किया था. हालांकि, अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर सफाई दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखों को नोटिफाई नहीं किया गया है. ऐसे में काउंसलिंग को स्थगित नहीं किया गया है. गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET (UG) 2024 का नया रिजल्ट जारी किया था. कुल 813 छात्रों ने 23 जून को दोबारा परीक्षा दी थी. कोई भी 720/720 स्कोर हासिल नहीं कर सका. इससे टॉपर्स टैली 67 से घटकर 61 रह गई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी का आयोजन करती है
NEET UG Councelling Postponed: केंद्र सरकार ने दोबारा परीक्षा कराने वाली याचिकाओं का किया था विरोध
नीट यूजी परीक्षा में धांधली के संबंध में अदालतों में कई मामले दायर किए गए. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और एनटीए ने परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा करने वाली याचिकाओं का विरोध करते हुए अलग-अलग हलफनामे दायर किए हैं.केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि इसे रद्द करना बेहद प्रतिकूल होगा और व्यापक जनहित के लिए, विशेष रूप से इसे उत्तीर्ण करने वालों के करियर की संभावनाओं के लिए, काफी हानिकारक होगा.
NEET UG Councelling Postponed: केंद्र सरकार ने कहा- 'घोषत परिणामों को रद्द करना नहीं होगा तर्कसंगत'
सुप्रीम कोर्ट को दिए एफिडेविट में सरकार ने कहा है कि देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई ने विभिन्न राज्यों में दर्ज मामलों को अपने हाथ में ले लिया है. शिक्षा मंत्रालय के एक डायरेक्टर द्वारा दायर अपने प्रारंभिक हलफनामे में केंद्र ने कहा, “इसके साथ ही यह भी दलील दी जाती है कि अखिल भारतीय परीक्षा में गोपनीयता के बड़े पैमाने पर उल्लंघन के किसी भी सबूत के अभाव में, पूरी परीक्षा और पहले से घोषित परिणामों को रद्द करना तर्कसंगत नहीं होगा.”
NEET UG Councelling Postponed: आठ जुलाई को याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
केंद्र सरकार के हलफनामे में कहा है कि, 'परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने से 2024 में परीक्षा देने वाले लाखों ईमानदार उम्मीदवारों को गंभीर नुकसान होगा. उच्चतम न्यायालय आठ जुलाई को संबधित विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. नीट यूजी की परीक्षा इस साल पांच मई को यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 23 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. क्वेश्चन पेपर लीक समेत अनियमितताओं के आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए तथा विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया.
न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ