NEET UG Examination 2023 Dos and Dont's: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी 2023 की परीक्षा रविवार सात मई को आयोजित की जा रही है. परीक्षा हिंद और अंग्रेजी के अलावा 13 भारतीय भाषाओं में होगी. वहीं, एनटीए की तरफ से परीक्षा में नकल को रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा छात्रों के लिए कुछ गाइडलाइन्स भी जारी की गई है. इसमें बताया है कि छात्रों को परीक्षा सेंटर में क्या ले जाना है और क्या नहीं. 

NEET UG Exam Things to take: एडमिट कार्ड के साथ ले जाएं आईडी प्रूफ 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक परीक्षा सेंटर में डेढ़ बजे के बाद किसी भी छात्र को एंट्री नहीं मिलेगी. परीक्षा दो बजे शुरू होगी और पांच बजकर 20 मिनट तक चलेगी. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह नकल से जुड़ी कोई भी सामग्री न ले जाएं. एडमिट कार्ड और वैध आईडी प्रूफ के बिना किसी को भी सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी. फोन पर आईडी कार्ड की फोटो और स्कैन कॉपी मान्य नहीं होगी. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ ईयरफोन, हेल्थ बैंड, वॉलेट, गॉगल्स हैंड बैग, बेल्ट, कैप वर्जित है. 

NEET UG 2023 Dress Code: नीट यूजी परीक्षा का ड्रेस कोड

ड्रेस कोड की बात करें तो नीट परीक्षा में लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनकर जाना मना है. छोटी हील्स के चप्पल, सैंडल पहनकर आना मना है. इसके अलावा आप जूते पहनकर भी परीक्षा केंद्र में न जाए. यदि कोई मेडिकल समस्या है तो आपको एनटीए के द्वारा एडमिट कार्ड जारी होने  से पहले अप्रूवल लेना होगा. घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा या दूसरे गहने और मेटल के सामान परीक्षा केंद्र में ले जाना मना है. वहीं, खाने का कोई भा सामान ले जाना भी मना है. यदि कोई शुगर का मरीज है तो वह शुगर टैबलेट्स, फल और पानी के बोतल ले जा सकते हैं. 

NEET UG Exam Pattern: ऐसा होगा नीट परीक्षा का पैटर्न

नीट यूजी परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो हर सवाल चार अंक का होगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत जवाब के लिए एक अंक काटा जाएगा. परीक्षा में कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे. इनमें केवल 180 सवालों के ही जवाब देने होंगे. कैंडिडेट्स को ओएमआर शीट दी जाएगी. इसमें काली और नीली बॉल प्वाइंट पेन से उत्तर देना होगा.