NEET UG Examination, UGC Net Exam Dharmendra Pradhan: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा पर धांधली के आरोप लगाया जा रहे हैं. इसके अलावा यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक के बाद रद्द कर दी गई है. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि ये NTA की तरफ से इंस्टीट्यूशनल फेल्योर है नीट परीक्षा पर केंद्र सरकार एक हाई-लेवल कमेटी गठित करने जा रही है. एनटीए के सम्बन्ध में कई विषय सामने आए हैं. इसकी कार्य प्रणाली, ट्रांसपेरेन्सी, डाटा प्रोटोकॉल, परीक्षा प्रणाली पर यह कमेटी रिपोर्ट देगी. वहीं, यूजीसी नेट परीक्षा इसलिए रद्द की गई क्योंकि गृह मंत्रालय की साइबर विंग I4C ने उसी दिन 3बजे डार्क वेब पर पेपर पाया.

NEET UG Examination, UGC Net Exam: धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- 'चाहते हैं जीरो एरर परीक्षा, गुनहगारों पर होगी सख्त कार्रवाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा है कि, 'हम जीरो एरर की परीक्षा चाहते हैं.विद्यार्थी हमारे देश का भविष्या हैं. मैं सभी से अनुरोध करता हूं. इस संवेदनशील विषय पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने की कोशिश ना करें. नीट की परीक्षा में जो विद्यार्थी अच्छे नम्बर लेकर आए हैं. मैं फिर आश्वस्त करता हूं. सरकार किसी भी गुनहगार को नहीं छोड़ेगी. कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. एक घटना (बिहार पेपर लीक) उन लाखों छात्रों को प्रभावित नहीं करनी चाहिए जिन्होंने परीक्षा ईमानदारी से दी है."

NEET UG Examination, UGC Net Exam: शिक्षा मंत्री  ने कहा- 'बिहार पुलिस कर रही है जांच, दूध का दूध और पानी का पानी होगा' 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि, 'नीट परीक्षा के संदर्भ में हम बिहार सरकार के संपर्क में हैं. हमें पटना से कुछ सूचनाएं मिल रही हैं. पुलिस जांच कर रही है और उनकी ओर से एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी. विश्वसनीय जानकारी मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.  हम पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं करेंगे.' बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के तेजस्वी के सचिव का नाम आने पर कहा, 'धीरे धीरे दूध का दूध और पानी का पानी होगा.सब स्पष्ट हो जाएगा.'

NEET UG Examination, UGC Net Exam: राहुल गांधी के आरोपों का दिया जवाब 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के NEET मुद्दे और UGC-NET परीक्षा रद्द करने संबंधी बयान पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "मैं अपने विपक्षी मित्रों से फिर से अपील करूंगा कि हमारे सिस्टम पर विश्वास रखें. हमारी सरकार पारदर्शिता और छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए 100% प्रतिबद्ध है. और मैं आपको फिर से आश्वस्त करता हूं, कोई भी गलत काम या अनियमितता हमारी सरकार द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी."

यूजीसी नेट परीक्षा रद्द करने पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'जैसे ही हमें पता चला कि डार्क नेट पर मौजूद यूजीसी नेट का क्वेश्चन पेपर ऑरिजनल पेपर यूजीसी नेट के पेपर से मेल खाता है, तो हमने तुरंत परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया.'