NEET UG 2023: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट है. इसके बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) नीट यूजी के लिए पंजीकरण विंडो बंद हो जाएगी. जिन स्टूडेंट्स ने किसी कारण से अब तक  रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें.  आवेदन के लि आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा. जल्द जारी होगी परीक्षा पर्ची रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की तरफ से परीक्षा शहर की पर्ची जारी की जाएगी. स्टूडेंट्स नीट की आधिकारिक साइट से जाकर परीक्षा पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं. सात मई को होगी परीक्षा नीट की परीक्षा देश भर में  7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी. NEET UG 2023 registration: आवेदन शुल्क

  • आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1700/- रुपये,
  • ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए 1600/- रुपये
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर वर्ग के लिए 1000/- रुपये
  • भारत से बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹9500

इस नंबर से ले सकते हैं जानकारी नीट (यूजी)- 2023 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 011- 40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार neet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं. इन 13 भाषाओं में होगी परीक्षा NEET (UG) 2023 परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी. ये है Neet Syllabus नीट यूजी 2023 पाठ्यक्रम में तीन विषय - भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान शामिल हैं. NEET UG 2023 एंट्रेंस एग्जाम में 11वीं और 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के विषय होंगे. ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  • ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर नीट यूजी एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक जानकारी और अपने संपर्क विवरण दर्ज करें.
  • अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और कक्षा 10वीं और 12वीं के दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
  • नीट यूजी 2023 परीक्षा आवेदन शुल्क जमा करें.
  • फॉर्म जमा करते हुए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.